प्रभु के घर देर है अंधेर नहीं – हनुमानजी के अद्भुत चमत्कार की सच्ची घटना

Salasar Balaji k Chamatkar in Hindi
प्रभु के घर देर है अंधेर नहीं – हनुमानजी के अद्भुत चमत्कार की सच्ची घटना
Facebook
LinkedIn
WhatsApp

Salasar Balaji k Chamatkar in Hindi

प्रभु के घर देर है अंधेर नहींहनुमानजी के अद्भुत चमत्कार की सच्ची घटना

मेरा नाम हरिंदरपाल सिंह है और मैं पंजाब के बठिंडा का रहनेवाला हूँ, जयेश भाई सबसे पहले तो आपको जय श्री राम, आप इस कलयुग में जो कार्य कर रहे है वो बहुत ही अच्छा कर रहे है, आपकी वजह से बहुत से लोगो को प्रभु से जुड़ने का मौका मिला है, उसके लिए मैं आपको धन्यवाद करता हूँ, मैं प्रभु का एक भक्त हूँ और 4 साल हो गए है मुझे प्रभु की भक्ति करते हुए, Salasar Balaji k Chamatkar in Hindi

मेरा सिर्फ एक ही सपना था की मुझे फॉरेन जाना है और वहां सेटल होना है, मगर मैं स्टडी में थोड़ा वीक था, मैंने कई बार IELTS का एग्जाम भी दिया मगर सिर्फ कुछ ही मार्क्स से रह जाता, लेकिन मुझे क्या पता था कि मेरे प्रभु ने कुछ और ही सोच रखा था मेरे लिए,

मैं प्रभु की पूजा करता और प्रभु को मेरा सपना पूरा करने की प्रार्थना करता, साल 2019 में मेरी इंगेजमेंट हो गयी, मेरी वाइफ ने IELTS की हुई थी, हमने बाहर जाने की फाइल लगानी थी और जब मेरी इंगेजमेंट हुई तो हमने फ़ाइल लगा भी दी ऑस्ट्रेलिया की मगर हमारी फाइल का एक साल तक कोई रिस्पांस नहीं आया,

मैं अपना दुःख बस प्रभु के साथ ही शेयर करता, फिर उसके बाद 2020 में कोरोना आ गया और मेरी उम्मीद टूटने लगी कि अब हम फॉरेन नहीं जा पाएंगे और उसकी वजह से हमारा एक साल बर्बाद हो गया,

मेरी वाइफ की IELTS एग्जाम की एक्सपाइरी डेट आने वाली थी, मैंने अपनी वाइफ से कहा की तुम दुबारा IELTS की एग्जाम दे दो, तो मेरे कहने पर उसने दोबारा एग्जाम दिया तो उसका स्कोर कम आ गया, ये देखकर हम दोनों बहुत अपसेट हो गए,

जब भी मैं मंदिर जाता तो प्रभु से बातें करता, एक दिन मैं पाठ कर रहा था, मेरी आँखें बंद थी, मैं प्रभु श्री राम के नाम का जाप कर रहा था, मेरे अंदर से एक आवाज़ आई जैसे मुझे मेरे प्रभु कह रहे हो के अपनी वाइफ को बोल दोबारा एग्जाम दे, मैंने आँखें बंद रखी तो मुझे उस चीज़ का एहसास बार-बार होने लगा,

मैंने अपनी वाइफ को बोला के तुम दुबारा एग्जाम दो, वो बहुत डरी हुई थी, मगर मैंने उसे दोबारा एग्जाम देने के लिए हिम्मत दी और मेरे कहने पर उसने एग्जाम दिया भी और उस एग्जाम में उसका इतना अच्छा स्कोर आया कि हमारी सभी प्रॉब्लम्स सॉल्व होते दिख रही थी,

साल 2021 में मेरी शादी हो गयी और प्रभु का नाम लेकर हमने मेरी वाइफ की कनाडा की फाइल लगा दी, हमारी फाइल तो लग गयी पर इस बार वीसा की प्रॉब्लम आ रही थी, फाइल लगे तो बहुत टाइम हो गया था पर वीसा नहीं हो रहा था, मेरे घर वाले भी इस बार बहुत परेशान थे, लेकिन मुझे पता था की जिस दिन मेरे प्रभु की नज़र मुझपर पड़ेगी उस दिन मेरा काम हो जायेगा,

फिर एक दिन मैं अकेला बैठा था मेरे मन में ख्याल आया की क्यों ना सालासर जाकर प्रभु के दर्शन करु, मगर मेरे साथ कोई आ नहीं रहा था और अकेला इतनी दूर कभी गया नहीं था, पर जयेश भाई आप प्रभु का चमत्कार देखे जिस दिन मैंने प्रभु को विनती की के प्रभु मैं आपके पास सालासर धाम आना चाहता हूँ आपके दर्शन के लिए, Salasar Balaji k Chamatkar in Hindi

उसके अगले दिन मेरे एक चाचा जी है जो हमारे घर से कुछ ही दूर रहते है, हर साल वो सालासर बस लेकर जाते है और अगले दिन ही मुझे उनका स्पेशली कॉल आया के हम सालासर धाम जा रहे है अगर तू आना चाहता है तो चल,

भैया ये सुनकर मैं दंग रह गया और मैंने तुरंत हां कह दिया, मैं सालासर गया और प्रभु के बड़े अच्छे से दर्शन किये और घर वापस आ गया, जयेश भाई मैं एक पंडितजी को जानता हूँ जो हनुमानजी के भक्त है, तो जब मैं उनके पास गया और अपनी वीसा प्रॉब्लम के बारे में बताया, तो उन्होंने कहा की गृह दशा का चक्कर हो सकता है,

लेकिन उन्होंने सबसे पहली बात ये बोली कि तुम सालासर जाकर आये हो, मैंने कहा जी हाँ मगर मैं चौंक गया था की उनको कैसे पता की मुझे सालसर जाना था और जाकर भी आया हूँ, उन्होंने मेरी कुंडली नहीं देखि बस इतना ही कहा कि प्रभु पर विश्वास रखो मुझे लग रहा है इस मंथ तुम्हारी वाइफ का वीसा आ जायेगा, मैंने कहा ठीक है,

मैं प्रभु पर विश्वास रखकर पूजा पाठ करता रहा और प्रभु से कहा की अगर आप मुझसे खुश हो तो मुझे किसी ना किसी रूप में दर्शन दो,

पढ़े: जिसका डर था वही हुआ – हनुमानजी के 3 अद्भुत चमत्कार की सच्ची घटना

अगला दिन रविवार था मैं कुछ काम से बाहर गया था और मेरी वाइफ हमारी छत पर कपडे वाश कर रही थी तो उसके पास एक वानर आया और उसकी तरफ देखने लगा, मगर मेरी वाइफ उसे देखकर डर गयी और हमारी छत पर प्रभु का ध्वज लगा हुआ है वो वानर उस ध्वज के पास जाकर बैठ गया,

जब मैं घर आया तो मेरी वाइफ ने मुझे सब बताया, ये सुनकर जयेश भाई मेरी आँखें खुली की खुली रह गयी, मुझे पता चल गया कि प्रभु ने मेरी विनती सुन ली है, मैंने अपनी वाइफ से कहा की फिकर मत कर अब तुम्हारा वीसा जल्द आने वाला है, Salasar Balaji k Chamatkar in Hindi

जयेश भाई आप मानोगे नहीं 15 दिन के अंदर अंदर हमारा वीसा आ गया, मैं बहुत खुश हुआ और जिस दिन वीसा आया वो दिन मंगलवार का था, मैंने प्रभु को धन्यवाद किया, मैं तो बस आखिर में यही कहना चाहता हूँ की हमारे प्रभु के लिए कुछ भी असंभव नहीं है, बस उनपर अटूट विश्वास रखो और धीरज रखो प्रभु के घर देर है अंधेर नहीं,

तो दोस्तों देखा आपने इस भक्त ने बिलकुल सही कहा प्रभु के घर देर है अंधेर नहीं, इसलिए संकट समय में अपना धीरज मत खोना, प्रभु पर अटूट विश्वास बनाये रखना, देखना प्रभु सब अच्छा करेंगे….तो ऐसे ही है हमारे बजरंगबली.


Salasar Balaji k Chamatkar in Hindi, पोस्ट के लिए अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

Facebook
LinkedIn
WhatsApp

Related Post

error: Content is protected !!