वो साया मुझे ले जाता – रोंगटे खड़े करने वाला हनुमानजी का अद्भुत चमत्कार

Hanuman Chalisa ki Power in Hindi
वो साया मुझे ले जाता – रोंगटे खड़े करने वाला हनुमानजी का अद्भुत चमत्कार
Facebook
LinkedIn
WhatsApp

Hanuman Chalisa ki Power in Hindi

वो साया मुझे ले जाता – रोंगटे खड़े करने वाला हनुमानजी का अद्भुत चमत्कार

मैं अपना नाम गुप्त रखना चाहती हूँ, मैं मध्य प्रदेश के भोपाल की रहनेवाली हूँ, जयेश भैया आज मैं आपको मेरे जीवन की एक ऐसी सच्ची घटना शेयर करना चाहती हूँ, जिससे मुझे एहसास हुआ की मेरे हनुमान जी के लिए कुछ भी असंभव नहीं है और उन्होंने कितनी बड़ी कृपा की है मुझपे, Hanuman Chalisa ki Power in Hindi

मेरी जॉब 2018 में इंदौर में लगी थी मेरे पापा के गुजरने के बाद हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, इसलिए जैसे ही मुझे जॉब का ऑफर आया मैं इंदौर चली गयी और वहाँ अकेले ही रूम लेके रहने लगी,

भैया मैं आपको बताना भूल गयी कि हमारा परिवार शुरू से ही हनुमान जी को बहुत मानता है, मेरी मम्मी हर मंगलवार को हनुमान जी के मन्दिर जाती है और मैं भी हनुमान जी को बचपन से ही बहुत मानती हूँ,

इंदौर में मेरी जॉब बहुत अच्छी चल रही थी, मुझे किसी बात की कोई टेंशन नहीं थी, पर एक दिन मुझे रात में एक बहुत ही अजीब सपना आया, जिसमे मैंने देखा कि एक काला साया हमारे घर में आ गया है और मेरी डर के मारे नींद खुल गयी, Hanuman Chalisa ki Power in Hindi

अगले ही दिन मैंने अपनी मम्मी को बताया तो उन्होंने कहा कि ये बस एक सपना है इसे भूल जाओ, तो मैंने भी इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा, फिर कुछ दिनों बाद फिर वही काला साया मुझे सपने में दिखा और इस बार वह मेरे रूम में था,

मैं फिर से डर गयी और मैं घबराकर उठने की कोशिश कर रही थी, पर उठ नहीं पा रही थी और ना ही मेरे मुँह से आवाज निकल रही थी, ऐसा लग रहा हो जैसे मेरी पूरी बॉडी को किसी ने जकड़ लिया हो, मैं बहुत ज्यादा डर गयी और मैंने उठके टाइम देखा तो सुबह के 4:30 बजे थे,

फिर मैं दुबारा सो नहीं पायी क्योंकि मुझे ऐसा लगा की ये सपना नहीं है, ये सब हकीकत में मेरे साथ हुआ है, फिर मैंने अपनी मम्मी को बताया तो उन्होंने कहा की तुम अकेली रहती हो इसलिए बुरा सपना देखके डर गयी होगी,

मैंने सोचा की शायद ऐसा ही है, उसके बाद तो जैसे डेली हर रात को मेरे साथ ऐसा होने लगा और एक रात को तो मुझे लगा जैसे मेरे बेड पे कोई मेरे बगल में लेटा है, उसकी प्रेजेंस मुझे अच्छी तरह फील हो रही थी और मैं बहुत घबरा गयी समझ ही नहीं आ रहा था की मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है,

मुझे बहुत गुस्सा आने लगा था और मेरा पूजा पाठ में भी मन नहीं लगता था, मेरी लाइफ में सभी चीज़े ख़राब होती जा रही थी, मैं हर वक़्त घबरायी हुई और टेंशन में रहती थी, फिर कुछ दिन बाद मेरी तबियत अचानक से ख़राब हो गयी और मैं ऑफिस से कुछ दिन की छुट्टी लेकर अपने घर चली गयी,

घर जाके मैंने अपने बहुत सारे टेस्ट करवाए पर मेरी सारी रिपोर्ट्स नॉर्मल थी, डॉक्टर ने कहा तुम्हे बस थोड़ी वीकनेस है, पर मेरी तबियत और ज्यादा खराब होती जा रही थी, किसी को कुछ समझ ही नहीं आ रहा था की आखिर मुझे हुआ क्या है, Hanuman Chalisa ki Power in Hindi

Hanuman Chalisa ki Power in Hindi

फिर एक दिन मैंने यूट्यूब पे आपकी एक वीडियो देखि और वो वीडियो देखकर मेरी बॉडी में एक अलग तरह की एनर्जी आ गयी, तो मैं डेली आपकी सारी वीडियोस देखने लगी और मैं डेली सुबह शाम हनुमान चालीसा का पाठ करने लगी, जिससे मेरी तबियत भी धीरे-धीरे ठीक होने लगी थी,

फिर एक दिन मेरी मम्मी ने हमारे घर पे एक पंडितजी को बुलाया, तो उन्होंने मुझे देखकर ही बोल दिया की इसपर ऊपरी हवा का साया है, ये सुनकर हम सब बहुत डर गए, फिर पंडितजी ने मम्मी से कहा कि कुछ पूजा और उपाय करके इस बुरे साये को इस लड़की पर से हटाना होगा,

भैया ये बात सुनकर मैं रात भर सो नहीं पायी, बहुत डरी हुई थी मैं, फिर मम्मी ने अगले दिन ही पूजा करवाई, पूजा शुरू होते ही वो बुरा साया मुझमे आ गया और सबसे कहने लगा की “मैं इस लड़की को अपने साथ लेकर जाऊंगा”, मेरी मम्मी ये सुनकर बहुत डर गयी, Hanuman Chalisa ki Power in Hindi

पढ़े: प्रभु के घर देर है अंधेर नहीं – हनुमानजी के अद्भुत चमत्कार की सच्ची घटना

फिर उस साये ने ये भी कहा की “इस लड़की को बजरंगबली बचा रहे है, उनकी कृपा इस लड़की पर है, इसलिए मैं अभी तक इसे ले जा नहीं पाया”, फिर पंडितजी ने कुछ मंत्र पढ़े जिससे वह साया मेरे ऊपर से हट गया,

उसके बाद से मेरी लाइफ में धीरे-धीरे सब ठीक चलने लगा और मेरे सारे डर भी जैसे अचानक से दूर हो गए, ये सब मेरे बजरंगबली की कृपा के कारण ही हुआ है,

अब से मैं हर रोज हनुमान चालीसा और कभी कभी हनुमानअष्टक का पाठ भी करती हूँ, जयेश भैया मैं आपको दिल से धन्यवाद कहना चाहती हूँ, आपकी वजह से ही मैं हनुमानजी की भक्ति फिर से कर पा रही हूँ, बजरंगबली आप पर और अपने सभी भक्तों पर हमेशा अपनी कृपा बनाये रखे,

तो दोस्तों देखा आपने मैंने कहा था न हनुमानजी के सामने दुनिया की कोई बुराई टिक नहीं सकती, दिल से उनका स्मरण करियेगा, आपको पता भी नहीं चलेगा कब आप पर संकट आकर चला गया….तो ऐसे ही है हमारे बजरंगबली.


Hanuman Chalisa ki Power in Hindi पोस्ट के लिए अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

Facebook
LinkedIn
WhatsApp

Related Post

error: Content is protected !!