Salasar Balaji Adbhut Chamatkar in Hindi
बजरंगबली खुद मेरे साथ परीक्षा देने आये – हनुमानजी के चमत्कार की सच्ची घटना
मेरा नाम मयंक है और मैं राजस्थान का रहनेवाला हूँ। मैं एक CA स्टूडेंट हूँ और मेरे रिजल्ट पर बेस्ड ही मैं अपना हनुमान जी से जुड़ा अनुभव शेयर करना चाहता हूँ, की किस तरह उन्होंने मेरी मदद की जब मैंने उनसे मदद मांगी। Salasar Balaji Adbhut Chamatkar in Hindi
मेरे परिवार के सभी सदस्य भगवान में बहुत विश्वास करते है, मैं भी करता था पर कभी पूजा नहीं करता था और कभी मंदिर भी नही जाता था, जबकि मेरे घर के सामने ही श्री राम जी का मंदिर है। आज से 2 साल पहले जब मैं मेरे 12th क्लास के रिजल्ट का वेट कर रहा था और साथ ही मैंने मेरे CA फाउंडेशन में एनरोलमेंट ले लिया था तब मैंने अपनी पूजा पाठ हनुमान जी से शुरू की थी।
मेरा 12th का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा, मेरे 12th के रिजल्ट के अगले दिन मैंने पहली बार सुंदरकांड का पाठ किया, मैं हर रोज हनुमान चालीसा, हनुमानाष्टक, बजरंग बाण, राम स्तुति और हनुमान जी की आरती करता था, मुझे पूजा करते 6-7 महीने हो गए थे मैंने प्रभु से कुछ नही मांगा था।
जब Dec 2020 में मेरे CA फाउंडेशन के एग्जाम खत्म हुए और मुझे CA इंटरमीडिएट के लिये एडमिशन लेना था और अगर मेरे फाउंडेशन में 300 से ज्यादा मार्क्स आते तो मुझे स्कालरशिप जाती।
एडमिशन लेने से एक दिन पहले मैंने बजरंगबली से प्रार्थना की, की हे प्रभु मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और मुझे स्कालरशिप चाहिए भले ही मेरे 301 मार्क्स ही क्यों ना आए, क्योंकि स्कालरशिप 301 से ही शुरू थी। और जब रिजल्ट आया तो रिजल्ट देखकर मैं चौंक गया मेरे 301 ही मार्क्स आए थे और मुझे स्कालरशिप भी मिल गई थी।
फिर शुरू होती है मेरी इंटरमीडिएट, इन 8-9 महीनो में प्रभु ने मुझे बहुत कुछ सिखाया, मेरे फाउंडेशन के रिजल्ट के बाद मैंने हर मंगलवार सुंदरकांड का पाठ करना भी शुरू कर दिया था, हर दिन प्रभु की पूजा करता।
तभी एक दिन मैं पूजा करते वक्त बीच में ही उठ गया (पाठ को बीच में ही छोड़कर) किसी काम की वजह से जो मेरे लिए बिल्कुल जरूरी नहीं था, तो बस उसी दिन से सब गलत शुरू हो गया कुछ भी मेरे फेवर में अब नहीं होता था।
मैंने बजरंगबली से माफी मांगी पर कुछ नही हुआ, मेरे लिए उस टाइम पढ़ाई सबसे जरूरी थी जो उस दिन से छुट ही गई थी, मुझे बहुत बुरा लगने लगा। मैने बजरंगबली को मनाने के लिए हर मंगलवार मंदिर जाना शुरू किया। इसी बीच मैंने एक संकल्प लिया था पर मैने वो भी पूरा नही किया था। Salasar Balaji Adbhut Chamatkar in Hindi

ऐसे ही 3 महीने बीत चुके थे पर मेरी पढ़ाई नही हुई। और अब बस 2 महीने बाद Dec 2021 में मेरी एग्जाम थी, मुझे बहुत डर लगने लगा एग्जाम का क्योंकि मुझे कुछ ज्यादा नही आता था और CA इंटरमीडिएट इंडिया की टफ एग्जाम में से एक है।
मैंने हर मंगलवार को व्रत भी शुरू कर दिए थे और मंदिर भी हर रोज जाने लगा था। इस बीच मेरा बहुत मन किया की छोड़ दू बजरंगबली की भक्ति, किसी दूसरे भगवान की भक्ति करता हूँ, पर मैंने सोच रखा था की पूजा करूंगा तो सिर्फ बजरंगबली की वरना किसी की नही और मैं प्रभु की भक्ति करता रहा।
मैंने जब सुंदरकांड शुरू किया था तो बजरंगबाण का पाठ बंद कर दिया था, तो वो मैंने एग्जाम से 2 महीने पहले वापस शुरू किया और मैंने एकदम पक्का सोच लिया था की इस बार तो फेल हो जाऊंगा क्योंकि बहुत डर लग रहा था। क्योंकि मेरी तैयारी कुछ नहीं हुई थी। Salasar Balaji Adbhut Chamatkar in Hindi
फिर एक दिन अचानक से मन में विचार आया कि बजरंगबली को एक दिया करू, मैंने अगले दिन से दिया जलाना शुरू कर दिया (जो आज भी हर दिन जलता हूँ) फिर 2-3 दिन बाद Nov में दिवाली आ गयी, मैं पिछले 2 साल से सोच रहा था की सालासर बालाजी के दर्शन करके आऊं पर कभी नही जा पाया पर दिवाली के अगले दिन अचानक से बिना उम्मीद किए मेरा सालासर जाने का प्लान बना और मैं प्रभु के दर्शन करके आया।
मैंने प्रभु से फिर से माफी मांगी और कहा मुझे एग्जाम में फेल होने से बचा लो और मैं एग्जाम देने के बाद और रिजल्ट आने पर जरूर आपके दर्शन करने आऊंगा और मैं फिर घर आ गया। प्रभु के दर्शन करने के बाद मैंने बहुत पॉजिटिव फील किया, फेल होने का डर एकदम से खत्म हो गया।
पढ़े: गलत काम में हनुमानजी कभी साथ नहीं देंगे – बजरंगबली के चमत्कार की सच्ची घटना
पढ़ाई भी शुरू कर दी थी मैंने, चाहे जैसी हो पाई। फिर मेरे एग्जाम आए और हर एग्जाम में जाने से पहले मैं प्रभु को मेरे साथ चलने के लिए निवेदन करता था, सच बता रहा हूँ जयेश भैया मुझे हर एग्जाम के दिन फील हुआ की बजरंगबली मेरे साथ है और मेरे 8 में से 7 पेपर बहुत अच्छे हुए। Salasar Balaji Adbhut Chamatkar in Hindi
मैं अगर बताऊं आपको हर पेपर में बजरंगबली ने मेरी किस तरह मदद करी तो शायद मेरे पास शब्द कम जाए। फिर मैं सालासर जाके आया। कुछ दिन बाद मेरा रिजल्ट आया और अपने आपको दोनो ग्रुप में सिंगल attempt में PASS देखकर जयेश भैया मैं बहुत खुश हुआ और जो मेरा एक पेपर खराब गया था उसमे भी मैं पास हुआ था बस 1 नंबर से।
और अगले दिन मैं फिर सालासर प्रभु के दर्शन करके आया और प्रभु को धन्यवाद किया। कुछ इस तरह मेरे बजरंगबली ने मेरी परीक्षा भी ली और हिम्मत भी दी। ये सिर्फ मेरे एग्जाम का अनुभव था और इसी तरह कई बार प्रभु ने मेरी और मेरे परिवार की मदद की है ।
आखिर में मैं बस यही कहूंगा कि प्रभु पर अटूट विश्वास रखे वे सब संभाल लेंगे। और जब मुझे बजरंगबली की भक्ति छोड़ने का मन किया तो बस एक लाइन ने मुझे रोककर रखा बजरंगबली के पास वो है -“और देवता चित्त न धरही, हनुमत से ही सर्व सुख करही”।
आज मैं मेरे pass होने का credit सिर्फ बजरंगबली को ही देता हूँ। बजरंग बली की भक्ति में किसी चीज की अगर सबसे ज्यादा जरूरत है तो वो है ‘विश्वास’ की। और जयेश भैया मैंने आपका चैनल भी पिछले 2 साल से सब्सक्राइब करके रखा और हनुमान जी से जुड़े सारे अनुभव देखता हूँ। धन्यवाद जयेश भैया
तो दोस्तों देखा आपने मैंने कहा था ना प्रभु ही आपकी परीक्षा लेते है और आपको उस संकट से बाहर निकलने की हिम्मत भी देते है, बस जरुरत है तो अटूट विश्वास की जिसमे ज्यादातर लोग चूक जाते है, इसलिए अपना विश्वास टूटने ना दे, देखना प्रभु सब संभाल लेंगे…तो ऐसे ही है हमारे बजरंगबली.
Salasar Balaji Adbhut Chamatkar in Hindi पोस्ट के लिए अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.