हनुमान चालीसा की शक्ति तो देखो सब पलटकर रख दिया – बजरंगबली और महादेव का अद्भुत चमत्कार

Mahadev aur Hanumanji Chamatkar in Hindi
हनुमान चालीसा की शक्ति तो देखो सब पलटकर रख दिया – बजरंगबली और महादेव का अद्भुत चमत्कार
Facebook
LinkedIn
WhatsApp

Mahadev aur Hanumanji Chamatkar in Hindi

हनुमान चालीसा की शक्ति तो देखो सब पलटकर रख दिया – बजरंगबली और महादेव का अद्भुत चमत्कार

मेरा नाम संचिता शील है और मैं त्रिपुरा से हूँ, मेरी उम्र 15 साल है और मैं 10th क्लास में पढ़ती हूँ, सबसे पहले जयेश भाई आपको बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहती हूँ, क्योंकि आपकी वजह से मुझे मेरे प्रभु हनुमान जी से जुड़ा ज्ञान मिला और उनके बारे में काफी अद्भुत बातें पता चली, Mahadev aur Hanumanji Chamatkar in Hindi

मेरे घर में सभी सदस्य शिवजी की पूजा करते थे, उनके साथ मैं भी शिवजी की पूजा करती थी और अभी भी करती हूँ मैं भी एक शिव भक्त हूँ, लेकिन आज मैं हनुमानजी से जुड़ा एक ऐसा अद्भुत अनुभव शेयर करना चाहती हूँ जिससे प्रभु पर मेरा विश्वास और बढ़ गया,

ये बात कुछ ही समय पहले की है, तब मैं 9th क्लास में थी, कोरोना की वजह से एग्जाम 1st टर्म और 2nd टर्म में कर दिया गया, तो दिसम्बर 2021 में मेरा 1st टर्म का एग्जाम हुआ और उसमें मेरा रिजल्ट बहुत ही अच्छा आया था, फिर एग्जाम खत्म होते ही स्कूल में विंटर वेकेशन दे दिया गया,

28 जनवरी 2022 को स्कूल खुला और पढ़ाई शुरू हो गयी, फिर 4 फ़रवरी की रात को मेरे पापा का एक्सीडेंट हो गया, अगले दिन मेरे पापा जहा रहते थे वहाँ से मेरे अंकल का फ़ोन आया की मेरे पापा का एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें ICU में रखा गया है,

जब ये बात मेरे अंकल ने मेरी माँ से कही तो मेरी माँ बहुत रोने लगी और मैं शिवजी से रो-रोकर बोलने लगी कि प्रभु मेरे पापा को ठीक कर दो, मेरे पापा को बचा लो और ये बात मैं लगातार प्रभु से कहती रही,

फिर मैंने अपनी दादी को फ़ोन किया और जब वो आये तो उन्होंने मुझे बोला कि तू हनुमानजी से प्रार्थना कर और हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दे, देखना हनुमान जी जरूर तुम्हारी मदद करेंगे,

उनके कहने पर मैंने हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया और उनसे पापा की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करने लगी और उसी दिन आप विश्वास नहीं करोगे जयेश भाई मेरे पापा के एक स्टाफ का फ़ोन आया मेरी मम्मी के फ़ोन पर और उन्होंने मेरे पापा से मेरी मम्मी की बात करवाई,

मेरे पापा ठीक से बात नहीं कर पा रहे थे, लेकिन फिर भी शिवजी और हनुमानजी की कृपा से मेरे पापा को होश आया और उन्होंने बात की, फिर उसी दिन मेरे अंकल पापा को देखने गुवाहटी गए और मैं तो बस पापा के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर रही थी, Mahadev aur Hanumanji Chamatkar in Hindi

मेरी मम्मी पापा के हालचाल पूछने के लिए बार-बार मेरे अंकल को फ़ोन कर रही थी, पर जब भी फ़ोन करती तो यही सुनती की पापा की तबियत ख़राब है, पापा की तबियत दिन ब दिन खराब होती जा रही थी,

Mahadev aur Hanumanji Chamatkar in Hindi

फिर कुछ दिन बाद मेरे पापा की तबियत इतनी गम्भीर हो गयी कि डॉक्टर ने कहा कि उन्हें वेंटीलेटर में ले जायेंगे, क्योंकि उनकी हार्ट रेट और उनकी पल्स रेट कम होते जा रही थी और ये सुनकर मेरी मम्मी जोर-जोर से रोने लगी और मेरा तो दिमाग जैसे सुन्न सा हो गया ऐसा लग रहा था जैसे सब कुछ खत्म हो गया,

ये सब होने पर मैं भागकर एक जगह गयी और अकेले में रो-रो के हनुमानजी से प्रार्थना करने लगी और उनसे कह रही थी की प्रभु मेरे पापा को आप बचा लो, हमारी मदद करो, मैं बस हनुमान चालीसा पढ़ती ही जा रही थी,

उसके बाद आप विश्वास नहीं करोगे कुछ घंटों बाद मेरे अंकल का फ़ोन आया और उन्होंने कहा कि पापा को वेंटीलेटर पर नहीं रखा जायेगा, अब वो थोड़े नार्मल हुए है, ये सुनकर मेरे घर के सभी लोग पूजा घर में जाके भगवान के सामने प्रार्थना करने लगे,

फिर कुछ दिनों बाद डॉक्टर ने मेरी फॅमिली को वहां आने के लिए कहा, फिर जब मैं मेरे पापा के पास गुहावटी जा रही थी, तो घर से निकलने से पहले मैं पूजा घर में शिवजी और हनुमानजी की पूजा करके गयी और उनसे प्रार्थना की कि प्रभु मेरे पापा के ऊपर अपना आशीर्वाद बनाये रखो और उन्हें जल्द से जल्द ठीक कर दो और उन्हें सही सलामत घर ले आओ,

हम सब ट्रेन से जा रहे थे और ट्रैन में ही मेरी मम्मी ने अंकल को कॉल किया पापा की तबियत पूछने के लिए, तो अंकल ने जो कहा उसे सुनकर हमारे पैरो टेल जमीन हिल गयी, उन्होंने कहा कि पापा कोमा में चले गए है, ये सुनकर मेरी मम्मी और दादी बहुत परेशान हो गए और चिंता करने लगे, लेकिन मैं जानती थी कि प्रभु मेरे साथ कभी कुछ गलत नहीं होने देंगे, प्रभु हमारी मदद जरूर करेंगे,

पढ़े: बजरंगबली खुद मेरे साथ परीक्षा देने आये – हनुमानजी के चमत्कार की सच्ची घटना

 मेरा मन बहुत उदास था तो मैंने मोबाइल पे यूट्यूब ओपन किया तो मुझे आपकी चैनल से एक वीडियो सजेशन में आया, जो हनुमानजी के चमत्कार से जुडी सच्ची घटना थी और जब मैंने उसे देखा तो मेरी आँखों से अचानक आंसू आने लगे और वो देखकर मुझे यकीन हो गया कि प्रभु हमारी मदद जरूर करेंगे,

फिर हम गुवाहाटी उस हॉस्पिटल में पहुंच गए जहां पापा को एडमिट किया गया था और पापा ICU में थे जब हमने पापा को देखा तो बहुत दुःख हुआ, मैं पापा को बोल रही थी कि पापा मैं आपकी बेटी संचिता आपसे मिलने आयी हूँ, आप आँखें खोलो पापा मुझसे बात करो, Mahadev aur Hanumanji Chamatkar in Hindi

मेरे पापा बस थोड़े बहुत अपने पैर हिला पा रहे थे, लेकिन कुछ बोल नहीं पा रहे थे, मैंने जिंदगी में कभी ऐसा नहीं सोचा था की पापा को कभी ऐसी हालत में देखूँगी, फिर मैंने पापा के कान के पास जाकर शिवजी का नाम लिया और यह पंक्ति बोली “संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरै हनुमत बलबीरा” हनुमान जी आपको ठीक कर देंगे पापा, आप जल्दी ठीक हो जाओगे, बस ये बोलकर मैं ICU के बाहर आ गयी,

फिर डॉक्टर आये और पापा का चेकउप किया और जब मम्मी डॉक्टर से बात करने गयी तो डॉक्टर ने बोला की “there is no hope” यानी कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि मेरे पापा कोमा में थे तो डॉक्टर ने कहा कि मेरे पापा को ठीक होने में महीने भी लग सकते है या साल भी या ना भी हो पाए,

क्योंकि मेरे पापा को लिवर का भी प्रॉब्लम था, तो उन्हें कोई भी मेडिसिन काम नहीं कर रही थी और उन्हें 19 बोतल ब्लड देना पड़ा था, जब ये सब मम्मी मुझे बोल रही थी तो पता नहीं मेरे दिल से एक ही आवाज़ आ रही थी कि सब कुछ ठीक हो जायेगा,

कुछ दिन बाद डॉक्टर ने कहा कि पेशेंट तो ऐसा ही रहेगा और ये लॉन्ग टाइम प्रोसेस है, कोमा से कब ठीक होंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है, तो उससे अच्छा है की आप पेशेंट को अपने होमटाउन ले जाओ, तो सब ने मिलकर डिसिशन लिया कि पापा को होमटाउन ही ले जायेंगे और मैं बस हनुमानजी और शिवजी से प्रार्थना कर रही थी कि पापा कोमा से बाहर निकलकर होश में आ जाए,

सब ने उम्मीद छोड़ दी थी और कहा की मेरे पापा कभी ठीक नहीं हो पाएंगे, लेकिन मुझे विश्वास था की मेरे पापा को प्रभु ठीक कर देंगे, आप विश्वास नहीं करोगे जब मेरे पापा को होमटाउन ले जाने के लिए तैयार किया जा रहा था तो डॉक्टर ने ICU से आकर मेरी मम्मी को बुलाया और कहा की आपके पति को होश आ गया है और उन्होंने आँखें खोली है और बात भी की, Mahadev aur Hanumanji Chamatkar in Hindi

ये सुनकर मेरी मम्मी दौड़कर ICU में जाके पापा से मिली और उनसे बात की और मम्मी ने आकर सब को ये बात बतायी और ये सुनकर सब दंग रह गए और ख़ुशी का माहोल हो गया और सब पापा से मिलने गए और पापा को अपने होमटाउन ले आये,

मैं आते समय बस हनुमानजी और शिवजी को धन्यवाद कर रही थी, क्योंकि उन्होंने ही असम्भव को सम्भव किया है, जहां डॉक्टर ने बोला था कि महीने या साल लग सकते है ठीक होने में, वहाँ प्रभु की कृपा से मेरे पापा एक महीने में ही ठीक हो गए और स्वस्थ भी हो गए,

तो ये था मेरे प्रभु का अद्भुत चमत्कार, आज भी मैं हर रोज हनुमान चालीसा का पाठ करती हूँ और प्रार्थना करती हूँ के शिवजी और हनुमानजी मेरे परिवार को हर संकट से बचाकर रखे और धन्यवाद करती हूँ और जयेश भाई आपको भी बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहती हूँ जो आपकी वजह से मैं मेरे प्रभु हनुमानजी की शरण में जा पायी,

तो दोस्तों मैंने कहा था ना आज का अनुभव बिल्कुल अद्भुत है, इस भक्त पर हनुमानजी के साथ-साथ भोलेनाथ की भी कृपा हुई, उनके परिवार पर घोर संकट था पर इस भक्त का विश्वास भी अटूट था उन्हें पता था कि प्रभु असम्भव को सम्भव जरूर करेंगे और प्रभु ने उनकी प्रार्थना सुन ली…तो ऐसे ही है हमारे भोलेनाथ और हमारे बजरंगबली.


Mahadev aur Hanumanji Chamatkar in Hindi पोस्ट के लिए अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

Facebook
LinkedIn
WhatsApp

Related Post

error: Content is protected !!