Hanumanji ki Sacchi Story in Hindi
हनुमान जी ने दिया संकेत और पूरा किया सपना – बजरंगबली का चमत्कार
मेरा नाम दीक्षा है और मैं अपनी फैमिली के साथ दिल्ली में रहती हूँ, मेरी उम्र 23 साल है और प्रोफेशन से मैं एक डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव हूँ और एक कंपनी में जॉब करती हूँ, Hanumanji ki Sacchi Story in Hindi
25 साल हो गए है मेरे पेरेंट्स की शादी को, हम काफी मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते है और हमारा फैमिली बैकग्राउंड इतना स्ट्रांग नहीं है, जो हमारे पास है वो सब पापा मम्मी ने मिलकर बनाया है,
हम लोग दिल्ली में रेंट पर रहते है, खुद का घर न होने की वजह से हमें सोसाइटी और परिवार वालों के ताने सुनने पड़ते थे, मेरे पापा की गवर्नमेंट जॉब है और मेरी मम्मी भी जॉब करती है,
मेरे माता पिता का ये ही उद्देश्य रहा है की वो हमें यानी मुझे और मेरे भाई को बेस्ट एजुकेशन प्रोवाइड करे ताकि हम वेल सेटल्ड हो अपनी लाइफ में,
उन्होंने दिल्ली के बेस्ट प्राइवेट स्कूल और बेस्ट कॉलेज में हमें एजुकेशन प्रोवाइड कराई और जीवन में हमारी हर जरूरतों को पूरा किया, उस चक्कर में वे खुद का घर नहीं ले पा रहे थे,
हमारी आर्थिक स्थिति इतनी स्ट्रांग नहीं थी और ना ही हमारा बैकग्राउंड स्ट्रांग था, जो वे कमाते थे वो हमारी पढ़ाई और घर चलाने में खर्च हो जाते, हमने कई बार कोशिश की घर खरीदने की पर कुछ न कुछ प्रॉब्लम आ जाती,
कुछ समय पहले की ही बात है लॉकडाउन चल रहा था मैं ऐसे ही यूट्यूब पर वीडियोस देख रही थी और अचानक मुझे आपकी विडियो दिखी और मैंने वो वीडियो देखि, जयेश भाई आप विश्वास नहीं करोगे की 2 दिन के अंदर मैंने आपका पूरा चैनल देख लिया,
और सच कहूँ तो मन में कब बजरंगबली की भक्ति जाग गयी मुझे पता ही नहीं चला, मुझे सपने में बजरंगबली के दर्शन होने लगे, मुझे श्री मेहंदीपुर बालाजी भी दिखे,
आप पढ़ रहे है: Hanumanji ki Sacchi Story in Hindi
पहले मैंने सोचा की ये मेरा वहम हो सकता है, क्योंकि मैंने आपकी वीडियोस को बहुत ही गहराई दे समझा था शायद इसी वजह से मेरे दिमाग में वही चल रहा था, लेकिन ऐसा नहीं था मुझे बार बार बजरंगबली के दर्शन होने लगे सपने में,
मैंने मंदिर जाना शुरू किया क्योंकि कुछ मंदिर लॉकडाउन अनलॉक होने पर खुल गए थे, श्री हनुमान चालीसा, हनुमानअष्टक और बजरंग बाण पढ़ना शुरू कर दिया,
पहले 11 दिन फिर कुछ और दिन और फिर एक दिन मैंने 40 दिन का संकल्प लेने का निश्चय किया, हर रोज़ 7 बार श्री हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, श्री राम स्तुति और हनुमानअष्टक का पाठ करती थी,
मैंने प्रभु से प्रार्थना की और जीवन के गोल्स एक पेपर पर लिख दिए उसमे सबसे बड़ा गोल था घर लेना, मैं अपना संकल्प पूरा करती रही और प्रभु पर मेरी भक्ति और श्रद्धा बहुत बढ़ चुकी थी, Hanumanji ki Sacchi Kahani
एक रात मैं सो रही थी मुझे एक सपना आया की एक बन्दर मेरे हाथ से 10,000 रुपये छीन के ले गया और एक बहुत सुन्दर घर था वहा पर, जब मेरी आँख खुली तो उस सपने के बारे में सोचने लगी कि ऐसा सपना मुझे क्यों आया, उस वक़्त में कुछ समझ नहीं पायी,
पढ़े: इस महिला भक्त की जिंदगी में बड़े भाई बनकर आये हनुमान जी
मैं बहुत डर गयी थी मुझे लगा शायद मुझे कोई नुकसान होने वाला है, मैंने अपनी माँ को ये सारी बात बतायी, इस बात पर मेरी माँ ने कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं दी, फिर उसके बाद जो हुआ वो हम कभी सोच भी नहीं सकते थे,
अक्टूबर के महीने में एक दिन मेरे पापा को कॉल आया के एक घर की डील आयी हुई है आप आकर देख लो, फिर मेरे मम्मी पापा डील देख कर आये उन्हें पसंद आ गयी और ओनर ने उनसे 10,000 रुपये का टोकन अमाउंट लिया,
जब मैंने ये सब सुना तो मेरे पैरों तले ज़मीन ही खिसक गयी, क्योंकि मुझे वो बन्दर वाला सपना याद आ गया और जब मैंने उस घर को देखा तो वो मेरे सपने में आये हुए घर की ही तरह था,
मैं समझ गयी उस दिन के सपने में जो बन्दर थे वो और कोई नहीं मेरे प्रभु बजरंगबली ही थे, जो मेरे सपने में आकर मुझसे पैसे लेकर गए थे और जयेश भाई आप विश्वास नहीं करोगे कि हमें घर लेने में कोई दिक्कत नहीं आयी और पैसो का अरेंजमेंट भी खुद ब खुद होता चला गया,
मेरे बजरंगबली ने मेरी प्रार्थना सुन ली और इस बार का नया साल हम अपने नए घर में मनाएंगे,
वो सपना जो मुझे आया था वो मेरे प्रभु का संकेत था की तू चिंता मत कर सब ठीक हो जायेगा और उस वक़्त में उस संकेत को समझ नहीं पायी, प्रभु हमें किसी न किसी तरह संकेत ज़रूर देते है, चाहे सपने में हो या किसी के माध्यम से वे आपकी सहायता ज़रूर करते है,
जयेश भाई आपको भी बहुत बहुत धन्यवाद क्योंकि अगर आपकी वीडियोस मुझे मोटीवेट नहीं करती तो मुझे ये भक्ति का मार्ग कभी नहीं मिल पाता, आप नहीं जानते कि आप हमारे लिए इस कलयुग में एक सकारात्मकता की उम्मीद लेकर आये हो,
मैं हमेशा सोचती थी कभी आपसे अपना अनुभव शेयर करुँगी और प्रभु की कृपा से आज वो मौका आ ही गया.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Hanumanji ki Sacchi Story in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.
धन्यवाद 🙂
जयेश वाघेला
[…] […]