Hanumanji Real Story in Hindi
सावधान!! आप ये गलती कभी मत करना – हनुमान जी के चमत्कार से जुडी सच्ची घटना
मैं अपना नाम गुप्त रखना चाहती हूँ मैं महाराष्ट्र की रहने वाली हूँ, जयेश भाई आज मैं आपसे अपने साथ घटित हुई सच्ची घटना शेयर करना चाहती हूँ, मै नए ज़माने की लड़की हूँ फिर भी मै रोज पूजा करना, हनुमान चालीसा को पढ़ना ये नित्य रूप से करने की हमेशा कोशिश करती हूँ, Hanumanji Real Story in Hindi
पिछले 5 सालो में मैं कई जानी-मानी कम्पनियो मे काम कर चुकी थी, 2017 मै मैंने अपनी जॉब पैकेज अच्छा मिलाने पर चेंज की और इस दौरान पता नहीं मुझे हमेशा कही न कही डर लगा रहता था की एक दिन मेरी जॉब जाएगी और मेरे पास कोई पैसे नहीं बचेंगे,
मै अपनी सैलरी से मुश्किल से कुछ पैसे साइड मै रखकर बाकि के पैसो से बाहर का खाना और महँगी शॉपिंग करती थी, ऐसा करते-करते 2 साल बीत गए और 6th जुलाई 2019 को मुझे अपनी जॉब से निकाला गया 1 महीने की नोटिस पीरियड पर,
मुझे कुछ दिन बाद सेम सैलरी वाली नौकरी तो मिल गयी पर मुझे वह जॉब कुछ जमी नहीं इसीलिए मैंने वह नौकरी छोड़ दी और मेरे पास जो सेविंग्स बची थी वह 2-3 महीनो में ही ख़तम हो गयी,
इस दौरान मैंने अपनी शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड से करीब 1 लाख की शॉपिंग की थी और मेरे सेविंग्स ख़तम होने के कारण और दूसरी जॉब न होने की वजह से मुझपर बहुत बड़ी मुसीबत आ गयी थी,
मैं रोज पूजा करती थी और यही सोचती रहती थी की मैंने अपने पैसे नॉन-वेज खाने में या किसी बुरी लत मै तो नहीं खर्च किये, मैंने आज तक किसी का बुरा नहीं किया तो मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है, भगवान मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे है, मै दिन रात इन पैसो को कैसे चुकाउ यही टेंशन में रहती थी,
और ऐसा करते मार्च 2020 में लॉक डाउन हो गया और तब से अप्रैल में मेरा पैसे चुकाने का टाइम ख़तम होकर minimum due amount वाला time ख़तम होकर मुझे 90000 एक साथ भरने थे,
तभी सब उम्मीद खोकर मैंने बजरंगबली से रोकर गुहार लगाई के दादा मुझे इस परेशानी से बचा लो और दूसरे ही दिन मेरी बचपन की दोस्त ने मुझे 90000 उधार देकर कहा के आज के बाद से गलती से भी ऐसा कभी मत करना,
इसके बाद मैंने 51 बार हनुमान चालीसा का पाठ, दादा को चने-गूढ़ का भोग चढ़ाना ये सब उपाय किये ताकि मुझे कोई जॉब मिल जाये, पर 6 जुलाई 2019 से मेरे जॉब, करियर, पैसो पर मानो ग्रहण लग गया था,
और उस समय से लेकर मई 2021 तक मैं हमेशा भगवान से पूछती थी के ना मैं कभी नॉन-वेज खाती हूँ और ना ही ड्रिंक्स लेती हूँ और न कभी किसी का बुरा किया फिर मेरे साथ ऐसा अन्याय क्यों, इसी सोच में मैं हमेशा दुखी रहती थी के आखिर मेरे साथ ऐसा क्यों रहा है नजाने किसकी नजर लग गयी,
पर लाख कोशिशों के बाद भी मुझे कही से कोई जॉब नहीं मिल रही थी और भगवान के सामने मैं हर रोज रोती थी के मेरे करियर पर जो ग्रहण लगा है उसे दूर कीजीये प्रभु, पर लगभग 1 साल और 3 महीनो तक कुछ आगे नहीं बढ़ रहा था,
हर दिन शॉपिंग और महंगे जगह खाना खाने वाली मैं आज पूरी तरह से अपनी छोटी से छोटी जरुरत के लिए फॅमिली के पैसो पर डिपेंड थी, हजारो रुपियो को एक दिन में उड़ने वाली मैं आज 10 रुपये भी घरवालों से लेती थी और आज तक ले रही हूँ, Hanumanji Real Story in Hindi
फिर मई 2021 से जब भी मै मैडिटेशन करती थी तब मुझे पश्चाताप हुआ की मैंने घर आयी संपत्ति को अपने कर्मो से गवाया है, जरुरत ना हों पर भी महंगा खाना, कपडे और कीमती चीजों के शौक की वजह से आज मेरी ये हालत है,
पढ़े: मैं मूर्ख पापी प्रभु की कृपा को महसूस नहीं कर पाया
और तब से मैं सच्चे दिल से हर दिन पूजा करते समय भगवान से माफ़ी मांगने लगी की मेरे पास आज जो है उसका धन्यवाद देकर यही कहती थी की दादा आज आप मेरी परीक्षा ले रहे है मुझे यह सिख दे रहे है की पैसे की एहमियत क्या होती है और बिना मतलब के आज पैसे है तो खर्च करे ये attitude कितना घातक है,
मुझे ये सिख देने के लिए शुक्रिया आपने आज तक मुझे संभाला है, जब मेरे कर्मो की सजा ख़त्म होगी तब आप मेरे सारे कष्ट दूर कर दोगे यही श्रद्धा है बस इसी विश्वास के साथ मै रोज प्राथना करती थी और इसी विश्वास से बिना थके भगवान को इस ज़िन्दगी के लिए धन्यवाद देती थी,
और 4 जुलाई 2021 को मुझे जॉब के लिए कॉल आया और 6 जुलाई 2021 से मेरी जॉब स्टार्ट हो गयी, वो भी 2 साल के इंतज़ार के बाद, पैसो की सेविंग्स की importance समज जाने के बाद आखिर 2 साल बाद उसी दिन मेरी जॉब लग गयी, Hanumanji Real Story in Hindi
ये अनुभव जैसे के तैसा इसी लिए बता रही हूँ क्योंकि कई बार हमारे साथ जो हो रहा है उसका कारण हमें नहीं पता होता भगवान हमेशा आपको संकट की चेतावनी देते है, भगवान पर पूरी निष्ठा से यकीन रखे कई बार हम किसी का बुरा नहीं करते, न कोई गलत काम करते है, फिर भी हमारे अपने ही गलत फैसलो से हम मुश्किल में फंस जाते है,
इस घटना को मैं आप सब के साथ केवल इसी लिए बता रही हूँ क्यूंकि इस कठिन महामारी के समय में नजाने कितनो ने अपनी नौकरी खोयी है, अपना घर खोया है, पर बिना हिम्मत हारे अपना कर्म करते जाएं और पूरी श्रद्धा के साथ प्रभु की भक्ति करते जाए और उनपर अटूट विश्वास रखे,
मेरे पास आज भी कोई सेविंग नहीं है जॉब शुरू होकर 6 दिन हुए है पर मैंने बजरंगबली से कहा था की प्रभु जिस दिन जॉब लग जाएगी ये अनुभव मैं जयेश भाई को जरूर लिखूंगी क्यूंकि आपके चैनल के माध्यम से वीडियोस देख कर मुझे बहुत हिम्मत मिली है,
अंत में बस यही कहूँगी के चाहे जो भी हो अगर आपने किसी का बुरा न किया हो और सच्चे मन से इस ज़िन्दगी के लिए भगवान के हमेशा आभारी रहे, तो प्रभु के दर पर अंधेर कभी नहीं होती!
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Hanumanji Real Story in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.