हनुमानजी ने इस भक्त के पिता को जानलेवा बीमारी से बचाया, हनुमानजी का सबसे बड़ा चमत्कार
में असम की रहनेवाली हूँ, मेरे प्रभु ने मुझपर बहुत बड़ी कृपा की है जो आज में आप सभी के साथ शेयर करना चाहूंगी, ये चमत्कार मेरे साथ हाल ही में हुआ है, Hanumanji Ka Adbhut Chamatkar
5th अप्रैल 2020 की रात को अचानक मेरे पापा की हालत बहुत ख़राब हो गयी उन्हें खून की उल्टियां होने लगी और शरीर में बहुत तकलीफ होने लगी, हम सब बहुत डर गए थे,
मेरे घर में मेरे मम्मी पापा, में और मेरा छोटा भाई है, मैंने मेरे मामा को कॉल किया और कहा कि प्लीज आप जल्दी से गाड़ी लेकर आ जाओ पापा की हालत बहुत ख़राब है,
ये सुनते ही मेरे मामा और मामी तुरंत हमारे घर आ गए और फिर मेरे पापा को लेकर हमारे नज़दीक वाले हॉस्पिटल में ले गए, लेकिन वहां डॉक्टर नहीं थे, क्योंकि हम जहां रहते है वो एक छोटा सा गांव है जहां वक़्त पे डॉक्टर्स कभी नहीं मिलते,
फिर मेरे पापा को वहां से रेफर कर दिया दूसरी जगह जहाँ पहुँचते पहुँचते रात के 3 बज गए थे, भाई और माँ पापा को लेकर हॉस्पिटल चले गए और में घर पर अकेली थी,
में घर पर अकेली रो रही थी और भगवान से यही प्राथना कर रही थी कि सब ठीक कर दो भगवान, मगर मेरे पापा की हालत और ख़राब हो गयी तो उनको फिर से हम शहर के हॉस्पिटल में ले गए और वहां उन्हें 3 यूनिट खून चढ़ाया गया,
फिर पापा का टेस्ट हुआ और टेस्ट में आया कि उन्हें कैंसर है, यह सुनकर तो हमारे पैरों तले ज़मीन खिसक गयी, डॉक्टर ने और एक टेस्ट करने को कहा था ये कन्फर्म करने के लिए की उनको कैंसर है,
आप पढ़ रहे है: Hanumanji Ka Adbhut Chamatkar
लेकिन वो रिपोर्ट आने तक हमें 10 से 15 दिन तक वेट करना होगा क्योंकि लॉकडाउन चल रहा है और रिपोर्ट्स बाहर से आते है, उनको 100% कैंसर है या नहीं ये सिर्फ वो ही रिपोर्ट बतायेगा,
में हमेशा आपकी चैनल फॉलो करती हूँ और मुझे ऐसा लगा की मुझे इस संकट से सिर्फ श्री हनुमानजी ही बचा सकते है, मेरे भाई और मैंने श्री हनुमानजी की पूजा करना शुरू कर दिया, पूजा करते सिर्फ दो ही दिन हुए थे कि पापा की तबीयत में थोड़ा सुधार आने लगा,
में रोज़ अपने पापा के लिए श्री हनुमान चालीसा, श्री हनुमान बाहुक और सुंदरकांड का पाठ करने लगी थी और उनसे विनती करती थी की “हे बजरंगबली मेरे पापा को ठीक कर दो और रिपोर्ट्स में गुड न्यूज़ लाना प्लीज प्रभु”
हर रोज़ रोते रोते में उनको याद करती, जब में उनको याद करती तो पता नहीं मुझे एक आवाज़ हमेशा सुनाई देती रहती की “तेरे पापा को कुछ नहीं होगा, मैंने उनको ठीक कर दिया है तू रो मत”
बहुत लोग कहते है की लड़कियों को श्री हनुमानजी का व्रत नहीं रखना चाहिए लेकिन मैंने फिर भी रखा क्योंकि मुझे विश्वास है की मेरे प्रभु कभी अपने भक्तों में भेदभाव नहीं करते और मेरी विनती मेरे प्रभु ने सुनी भी,
21 अप्रैल को रिपोर्ट्स आने वाले थे जो कि मंगलवार का दिन था उस दिन मेरा व्रत भी था और उस दिन मैंने बजरंगबली को भोग लगाते हुए कहा कि जब तक अब गुड न्यूज़ नहीं आती तब तक में ना ही कुछ खाउंगी और ना ही कुछ पियूँगी, 3 बज गए थे लेकिन रिपोर्ट्स नहीं आये और हमें फिर से बोला गया की रिपोर्ट्स 22 अप्रैल यानि कल आएंगे,
हनुमानजी ने सुनी इस गर्भवती महिला भक्त की पुकार Hanumanji Ka Adbhut Chamatkar
3 बज गए थे लेकिन रिपोर्ट्स नहीं आये और हमें फिर से बोला गया की रिपोर्ट्स 22 अप्रैल यानि कल आएंगे, मैंने पूरा एक दिन बिना खाए पिए बस उन्हीं का ध्यान किया, जब में सुंदरकाण्ड और श्री हनुमान बाहुक का पाठ कर रही थी तब मेरी आवाज़ तक नहीं निकल रही थी, फिर भी मैंने जैसे तैसे पाठ पूर्ण किये,
फिर से मेरी आँखों से आँसू बहने लगे और में रो पड़ी, बजरंगबली का ध्यान करते समय मैंने उनसे कहा की कल सुबह ही में कुछ खाउंगी जब आप गुड न्यूज़ लाओगे तब,
जयेश भाई में आपको बता दू की ये लिखते लिखते भी मेरी आँखों से आंसू आ रहे है, 22 अप्रैल सुबह 10:30 बजे पापा की रिपोर्ट्स आयी कि उनको कैंसर नहीं है मात्र कोई इंफेक्शन है जिसका इलाज हो जायेगा, अब इसके आगे मैं क्या बोलूं, मेरे पास शब्द नहीं है,
पहले मैंने कभी बजरंगबली को याद ही नहीं किया था, उनको पूजते हुए सिर्फ दो ही हफ्ते हुए थे कि मुझ पर इतना बड़ा एहसान किया उन्होंने, मेरे प्रभु ने जो कृपा मुझपर की है उसका एहसान में कभी नहीं चुका पाऊंगी,अब में अपनी पूरी जिंदगी बस उन्हीं के चरणों में अर्पित करना चाहती हूँ, सच्चे मन से अगर उन्हें याद किया जाये तो वे जरूर सुनते है,
जयेश भाई में एक Aasamese लड़की हूँ और मुझे अच्छी तरह से हिंदी सिर्फ लिखना आता है पर बोलने में प्रॉब्लम होती है और जो पाठ होते है श्री हनुमानजी के वो सिर्फ संस्कृत या हिंदी में होते है,
मुझे ये तक नहीं पता था की में जो पढ़ रही हूँ वो सही है या गलत, बस एक अटूट विश्वास था उन पर, फिर भी प्रभु ने मेरी सुनी, ये उनकी कृपा नहीं तो और क्या है आप ही बताओ, बस यही थी मेरी सच्ची कहानी जिसमें मेरे प्रभु ने मेरे सारे दुःख हर लिए, बजरंगबली सबका भला करे.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Hanumanji Ka Adbhut Chamatkar in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.
धन्यवाद 🙂
जयेश वाघेला