ऐसे घोर संकट से तो सिर्फ हनुमानजी ही बहार निकाल सकते है

1
Shri Mehandipur Balaji Chamatkar

Shri Mehandipur Balaji Chamatkar

ऐसे घोर संकट से तो सिर्फ हनुमानजी ही बहार निकाल सकते है – हनुमानजी के चमत्कार की सच्ची घटना

मेरा नाम उषा है और में फरीदाबाद की रहने वाली हूँ, ये बात आज से 3 साल पहले की है, मेरा बिज़नेस था और तब मेरी शादी नहीं हुई थी, मेरे ऑफिस को 2 साल हो चुके थे, फिर मेरा रिश्ता हुआ और शादी नवंबर में होने वाली थी, Shri Mehandipur Balaji Chamatkar in Hindi

शादी होते ही बिज़नस में लोस पे लोस होने लगा और मेरी सिचुएशन इतनी ख़राब होने लगी की मुझे अपना ऑफिस बंद होने से बचाने के लिए रेंट, स्टाफ की सैलरी और एडवरटाइजिंग के लिए कर्जा लेना पड़ा, ऐसे मैंने 3-4 महीने जैसे तैसे काटे, फिर कुछ ही समय में मैं प्रेग्नेंट हुई पर बिज़नेस फिर भी ठीक से संभला नहीं, इस तरह में स्ट्रेस में रहने लगी,

नई शादी हुई थी, नया घर, ऊपर से प्रेगनेंसी और कर्जा समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूँ, फिर एक महीने बाद ही मेरा ऑफिस बंद हो गया, न रेंट था देने के लिए, न सैलरी निकल पा रही थी, उधार भी ले चुकी थी और कही से हेल्प भी नहीं मिल रही थी,

ऑफिस में लैंडलॉर्ड से बहस के बाद और प्रेगनेंसी की हालत की वजह से मुझे ऑफिस बंद करना पड़ा, फिर ऑफिस बंद होने को वजह से मुझे financially भी बहुत लोस हुआ और मेरे सारे सपने टूट गए, क्योंकि मैंने जॉब करके अपनी सेविंग्स से अपना बिज़नेस स्टार्ट किया था मेरा सपना था की में अपने काम को आगे बढ़ाओ,

लेकिन सारी प्रॉब्लम्स एक साथ आ गयी, कर्जा चढ़ गया सबके फ़ोन आने लगे पैसे वापिस मांगने के लिए, मुझे और टेंशन होने लगी, मैंने सबसे कहा की में जॉब ज्वाइन करुंगी और धीरे धीरे सबके पैसे वापिस लौटा दूँगी,

पर में वो भी नहीं कर पाई जो सोचा था मेरे साथ वहां भी ठीक नहीं हुआ, क्योंकि प्रेगनेंसी की वजह से मेरे पेट और कमर में बहुत दर्द होने लगा जिससे मुझे ज़्यादा देर खड़ा भी नहीं हुआ जाता था,

हमने डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने सोनोग्राफी कराया 4th महीने की शुरू में उस रिपोर्ट में आया की बेबी का प्लेसेंटा नीचे है जिस वजह से मुझे पेन हो रहा था और डॉक्टर ने मुझे पुरे 9 महीने बेड रेस्ट करने को कहा, ज़्यादा काम करने या ज़्यादा खड़े रहने की वजह से तबीयत ख़राब हो सकती है, जिस वजह से में जॉब भी नहीं कर पाई,

आप पढ़ रहे है: Shri Mehandipur Balaji Chamatkar in Hindi

Pregnant Woman

फिर पैसे मांगने वालो के फोन आने शुरू हो गए, कहने लगे मिल गयी जॉब पैसे कब दोगी? तो मैंने उन्हें बताया मेरी तबीयत ठीक नहीं है मुझसे जॉब नहीं होगी और डॉक्टर ने भी मना किया है, तो आप कुछ महीने रुक जाये जैसे ही डिलीवरी हो जाएगी में जॉब ज्वाइन करुंगी और आप सभी के पैसे लौटा दूँगी,

सबको टाइम देने के बाद में यही वेट करती थी की बस भगवान् मेरी तबीयत ठीक रखे और मेरी डिलीवरी ठीक से हो जाये और सब ठीक हो जाये, पहले की तरह में सेटल हो जाऊ और जो मैंने सोचा था अपनी लाइफ के लिए और मैरिड लाइफ को लेके सब सेट हो जाये,

इसके बाद 9 महीने में मेरी तबीयत को लेकर बहुत परेशान रही क्योंकि बहुत दर्द रहता था और मन नहीं लगता था और घर का काम नहीं देख पाती थी जिसकी वजह से मेरी सास भी मुझसे ठीक से बर्ताव नहीं करती थी,

ऊपर से तभी मेरे हस्बैंड की जॉब भी छूट गयी जिससे घर का माहौल बिगड़ गया, मुझे बहुत स्ट्रेस लगने लगा, घर में काम को लेकर और मेरी तबीयत को लेकर लड़ाई झगडे होने लगे ऊपर से मुझे खुद financially और हेल्थ की टेंशन रहती थी, में बहुत परेशान हो गई थी 9 महीने पूरे हो जाये और में ठीक हो जाऊ, ताकि अपना काम और घर का काम भी खुद देख सकूं और जॉब करके कर्ज़ा भी उतार सकू,

पर वहां भी मेरे साथ ठीक नहीं हुआ 9 महीने पूरे होने के बाद जब मेरी डिलीवरी हुई तो उसमे थोड़ी देर हो गयी जिससे बेबी पेट में पॉटी कर गया था और मेरा ऑपरेशन करके डिलीवरी हुई और मुझे लड़का हुआ मगर बेबी को काफी इन्फेक्शन हो गया था, Shri Hanumanji ki Sacchi Kahani

में ऑपरेशन की हालत में भगवान् से ये ही प्राथना कर रही थी कि बेबी ठीक हो जाये, मैंने तो उसे देखा तक नहीं था, डिलीवरी के तुरंत बाद उसे दूसरे हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया था,

में इंतज़ार करती रही की वो ठीक होकर वापस आ जाये, मगर दुर्भाग्यवश 2 दिन बाद उसकी डेथ हो गयी, में दूसरे हॉस्पिटल में एडमिट थी मुझे इसके बारे में किसी ने कुछ बताया नहीं था क्योंकि मेरा ऑपरेशन हुआ था और मेरी तबीयत भी ठीक नहीं थी, घरवालों ने यही कहा था कि अभी एडमिट है तबीयत ख़राब है,

मुझे मेरे बेबी के बारे में एक वीक के बाद जब घर गयी तब किसी से पता चला, में बहुत रोई, में टूट चुकी थी और भगवान पर से मेरा विश्वास उठ गया था, क्योंकि एक के बाद एक इतनी तकलीफ आई और लास्ट में यही वेट कर रही थी के डिलीवरी सही से हो जाये और बेबी भी ठीक हो जाये, मगर मेरा भी ऑपरेशन करना पड़ा और मेरा बेबी भी छीन लिया,

अब तीन महीने मुझे बेड पे रहना होगा, में मन ही मन और डिप्रेशन में चली गयी, हर समय मेरे मन में कुछ न कुछ बातें घूमती रहती थी और ऑपरेशन के दो महीने बाद मुझे अचानक पेट में दर्द हुआ और फिर से हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा सोनोग्राफी करवाया डॉक्टर ने बताया कि लिवर में सूजन है, तीन दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद मुझे डिस्चार्ज मिला और में घर चली आयी,

डॉक्टर ने कहा था की सिर्फ Liquid डाइट ही लेना, मुझे अजीब सा खालीपन लगने लगा और डर लग रहा था के मेरा खाना तक बंद हो गया है ये हो क्या रहा है मेरे साथ कही मुझे कुछ हो न जाये, इस तरह 15 दिन बाद मैंने रोटी खानी शुरू की तो थोड़ा ठीक लगा मगर वीकनेस काफी थी,

आप पढ़ रहे है: हनुमानजी के चमत्कार की सच्ची घटना

Depressed Woman

लेकिन उसके 15 दिन बाद ही मुझे कुछ प्रॉब्लम होने लगी डॉक्टर से फिर टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट में आया कि मुझे थाइरोइड और कुछ हार्मोनल प्रॉब्लम हो गयी है जिसका ट्रीटमेंट करवाना होगा, फिर वो ट्रीटमेंट चला और में दवाइयां ही खा रही थी ऐसा लग रहा था के कुछ ठीक नहीं हो रहा है,

तबीयत भी ख़राब रहती थी दवाइयां खानी पड़ती थी, जॉब भी नहीं लग रही थी, कर्ज़ा भी वापस करना था, फिर से सबके फ़ोन आने शुरू हो गए, मुझे नींद भी ठीक से नहीं आती थी और बुरे सपने भी आने लगे, ये सब शादी से लेकर एक साल के अंदर हुआ मेरे साथ, यही सोच रही थी कोन सा भगवान् है जो मेरी सुनेगा और सब ठीक करेगा मेरे लिए,

फिर एक बार घर पर बैठे बैठे में नेट पर कुछ सर्च कर रही थी अपने स्ट्रेस और मेरी प्रॉब्लेम्स को लेके, तभी मुझे श्री हनुमान बाहुक का पाठ मिला मैंने पहली बार वो पढ़ा, मुझे पाठ अच्छा लगा जैसे इससे भगवान् कुछ सही कर दे,

मैंने रोज़ श्री हनुमान बाहुक का पाठ करना शुरू कर दिया, मुझे पाठ शुरू किये 14-15 दिन ही हुए थे के अचानक 14th जनुअरी को में अपनी मम्मी के घर पे थी वही श्री मेहंदीपुर बालाजी जाने की बात हो रही थी, तब में थोड़ा माइंड चेंज करने के लिए घरवालों के साथ मेहंदीपुर बालाजी गयी,

वहा बहुत भीड़ थी और हम लाइन में लगे हुए थे, लाइन में ही मैंने श्री बालाजी महाराज को हाथ जोड़े और मन ही मन उनसे कहा के में आपके दर पर पहली बार आई हूँ और इतनी परेशान और खली हाथ आई हूँ, के समझ ही नहीं आ रहा के क्या मांगू और क्या नहीं, इतना कुछ छिन गया मुझसे और जो है वो ठीक नहीं चल रहा, Shri Mehandipur Balaji Chamatkar in Hindi

मेरा बिज़नेस बंद हो गया, कर्जा हो गया, डिलीवरी ख़राब हो गयी, मेरा बेबी नहीं रहा, ससुराल में लड़ाई झगड़ा रहता, हस्बैंड की जॉब लगती तो छूट जाती है पता नहीं और क्या क्या देखना बाकी है, शादी के बाद जैसा सोचा था उसके विपरित हुआ, इन सब की वजह से खुश नहीं रह पा रही थी और अब भी जॉब नहीं लगी और ना ही तबीयत ठीक रहती है इन हार्मोनल प्रॉब्लम की वजह से आगे फिर बेबी करने में भी प्रॉब्लम होगी क्योंकि में बहुत स्ट्रेस से गुज़र रही थी,

पढ़े: इसीलिए कहता हूँ कि बजरंगबली की भक्ति करो- अद्भुत सच्ची घटना

अब आप बताओ भगवान् क्या करूँ सब ऐसा चल रहा है, कुछ ऐसा कर दीजिए के मेरी लाइफ से जो चीन है वो सब वापिस आ जाये और जो तकलीफ है दूर हो जाये और मेरी खाली झोली भर जाये, बस धीरे धीरे सब ठीक कर दो इतना कर दो की होसला मिल जाये और आगे क्या होगा पता चल जाये,

मेरी मदद करो भगवानजी मेरी जॉब लग जाये और इतनी सैलरी में लगे के में कर्जा उतार सकू और कर्ज़े वाले लोग मुझे परेशान न करे थोड़े थोड़े पैसे वापिस लेने के लिए मान जाये, मेरी तबीयत ठीक रहे, मेरे हस्बैंड भी मेरे साथ आपके यहाँ आये और उनकी भी जॉब लग जाये और जो भी प्रॉब्लम है हमारे साथ उसे दूर कर दो और अपना आशीर्वाद दो कि सब ठीक हो जाये,

ये बालाजी से बोल के मैंने प्रसाद चढ़ाया और दर्शन किये, तब वहाँ से आकर मैंने अपने हस्बैंड को बोला के जब भी मेरी जॉब लग जाएगी तो आप भी मेरे साथ चलियेगा श्री बालाजी के दर्शन करने, में प्रसाद चढ़ाके आई हूँ, उन्होंने कहा था ठीक है,

बालाजी से आने के एक महीने बाद ही मेरी जॉब लग गयी और मेरी तबीयत में पहले से सुधार होने लगा और जो बुरे सपने आते थे वो भी आने बंद हो गए और कर्ज़े वालों से मेरी बात हो गयी के हर महीने में इतने इतने पैसे दूंगी वो लोग मान गए,

मेरी सैलरी के हिसाब से मैंने मेरा schedule बना दिया, मुझे कुछ लगा के भगवान् ने मेरी सुनी और तबियत भी कुछ ठीक हो रही थी और जॉब लगा दी और कर्जा उतारने का schedule बना दिया, मुझे रास्ता दिखया के आगे क्या करना है,

फिर 2 महिने बाद में अपने हस्बैंड को लेकर श्री मेहंदीपुर बालाजी गयी, हम दोनों ने प्रसाद चढ़ाया और मैंने भगवान् को थैंक यू बोला और प्राथना की की आगे भी सब ठीक करना,

mehandipur balaji temple

वहां से आते ही एक वीक भी नहीं हुआ था कि मेरे हस्बैंड की जॉब के लिए फ़ोन आया और उनकी जॉब लग गयी में बहुत खुश हुई और मेरी भी जॉब वहां से दूसरी अच्छी जगह लग गयी वहाँ मेरी सैलरी भी बढ़ी और बिलकुल मेरे ऑफिस जैसा महसूस होने लगा,

मुझे धीरे धीरे अच्छा फील होने लगा और श्री बालाजी पे विश्वास और बढ़ गया, मेरी तबीयत भी पहले से ठीक हो गयी, जिनसे मैंने उधार लिया था उनमें से एक का कर्जा उतर गया में बहुत खुश हुई,

मैंने फिर श्री मेहंदीपुर बालाजी जाकर प्रसाद चढाने की सोची और हस्बैंड के साथ गयी, वहाँ से आकर मेरा काम और सेट हो गया मेरी हार्मोनल प्रॉब्लम वाली रिपोर्ट नॉर्मल आई और थाइरोइड पहले से बैलेंस हो गया और मेरे हस्बैंड की सैलरी भी बढ़ गयी 3 महीने में,

मुझे और ख़ुशी हुई कि मुझसे ज्यादा मेरे बालाजी को पता है के मुझे कब क्या चाहिए और किसकी ज़रूरत है और कैसे ठीक करना है, Shri Mehandipur Balaji Chamatkar in Hindi

वहाँ से आकर फिर मेरा किसी और का कर्ज़ा भी उतर गया क्योंकि मुझे 4 अलग अलग लोगो के पैसे देने थे और मुझे था के अब बाकि भी जल्दी से उतर जाये ताकि में फ्री हो जाऊ और आगे बेबी प्लान करू,

तभी मेरे ऑफिस के ओनर को कुछ प्रॉब्लम आ गयी, जिसकी वजह से वो ऑफिस सेल आउट या बंद करना चाहते थे मुझे टेंशन हुई कि ये बंद हो गया तो में क्या करुँगी में कहा से बाकी का कर्ज़ा चुका पाऊंगी, मुश्किल से सब सेट हो ही रहा था कि वापस ये तकलीफ,

में फिर श्री मेहंदीपुर बालाजी गयी और मन्नत मांगी कि हे बालाजी महाराज जब से परेशान होकर आपके पास आयी हूँ, इन 6 महीनो में आपने मेरी बहुत मदद की है अब प्लीज कुछ गलत मत होने देना मेरे साथ, में तो आपको भाई मानने लगी हूँ और रक्षाबंधन आ रहा है में आपको राखी बढ़ने की सोच ही रही थी कि अब से आप मेरे भाई हो आपने मेरी हेल्प की है, आगे भी भाई की तरह हमेशा मेरा साथ देना और मेरी जॉब बचा लो और ऑफिस बंद मत होने देना प्लीज मेरा जन्मदिन आ रहा है आपसे मुझे यही तोफा चाहिए,

ऐसा बोलके मैंने वहा से बालाजी की फोटो भी लायी ऑफिस के लिए, मैंने बालाजी की फोटो ऑफिस के मंदिर में लगायी और श्री हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ किया,

मेरे बालाजी ने मेरी हेल्प की और मेरा ऑफिस बंद होने से बचाया, मेरा ऑफिस किसी और ने खरीद लिया वो भी मेरे बोलने पर, इस तरह मेरी जॉब बच गयी और मेरी सैलरी भी बधाई उन्होंने,

इस तरह मेरा काम सेट हुआ और मैंने जो उधार लिया था वो में सबको उतारने लगी, श्री बालाजी को मानते हुए मुझे अभी 2 साल हो जायेंगे इस जनुअरी में, मेरे बालाजी ने मुझे इन 2 सालों में बहुत सपोर्ट किया है,

अब मेरा कर्जा भी उतर गया है, मेरी जॉब जहा लगी थी आज भी में उसी ऑफिस में काम कर रही हूँ 1.5 साल से, जिसमे मुझे मेरे बिज़नेस की कमी महसूस नहीं होती, मेरी तबीयत भी ठीक हो गयी, जहाँ मेरे हस्बैंड की जॉब लगी थी वो भी वही काम कर रहे है, मेरा स्ट्रेस भी अब नार्मल है,

तो इस तरह मेरे बालाजी ने मेरी Emotionally, Physically, Mentally, Financially, Family Wise, Married Life और Socially हर तरह से मदद की है,

मेरे भाई मेरे बालाजी ने भाई का फ़र्ज़ अच्छे से निभाया है, और मेरा साथ दिया है, मेरी खोयी हुई चीज़ भी सब वापस कर दी है, बस एक चीज़ का और इंतज़ार है उसमे कुछ समय है में उसी का इंतज़ार कर रही हूँ मुझे पूरा विश्वास है वो भी वो देंगे, इसी तरह मेरी ज़िन्दगी में मेरे बालाजी ने मुझे हर मुसीबत से बाहर निकाला है, में आज भी 2 साल से श्री हनुमान बाहुक और श्री हनुमान चालीसा का पाठ रोज करती हूँ. Shri Mehandipur Balaji Chamatkar in Hindi


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Shri Mehandipur Balaji Chamatkar in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

धन्यवाद 🙂

जयेश वाघेला

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here