Bajrangbali Real Story in Hindi
कोई मदद के लिए नहीं आया…फिर वो कौन थी?
मेरा नाम Bhavika Monga है और मैं तोरेंगा न्यूजीलैंड में रहती हूँ, श्री हनुमानजी की कृपा हमेशा मुझ पर रही है, लेकिन आज मैं आप सभी से मेरे साथ घटित हुई एक ऐसी घटना शेयर करने जा रही हूँ जिसके बारे में मैं सोचती हूँ या किसी को बताती हूँ तो भी मेरी आँखें भर जाती है, Bajrangbali Real Story in Hindi
ये बात मार्च 2019 की है जब मैंने श्री हनुमानजी की कृपा से नयी कार ली थी, एक दिन उसी कार से शाम के समय मैं घर वापस आ रही थी,
की हाईवे पर मेरी कार का टायर पंक्चर हो गया और टायर एकदम फ्लैट हो गया था, मैंने कार पहली बार ली थी तो एक्स्ट्रा टायर की भी कोई नॉलेज नहीं थी कि कहा होता है और कैसे बदला जाता है,
मैंने कार को जैसे तैसे पुलोवर किया और अपने 2-3 दोस्तों को मदद के लिए फ़ोन किया, शाम का समय था लेकिन किसीने मेरे 3-4 कॉल करने के बावजूद भी फ़ोन नहीं उठाया,
मैं इंटरनेट से सर्विस स्टेशन के नंबर ढूंढ कर फ़ोन करने लगी तो उनके शॉप्स भी बंद होने की वजह से किसीने फ़ोन नहीं उठाया, करीब आधा घंटा कोशिश करने के बाद भी कुछ भी न हो पाया,
धीरे धीरे अंधेरा होने लगा और मेरा फोन भी बैटरी लो होने की वजह से बंद हो गया, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अब आगे क्या होगा और मैं कैसे घर पहुँचूँगी,
धीरे धीरे संध्या का समय हो गया था और इसी समय हर रोज़ मैं नहा धोकर ज्योत जलाकर श्री हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ किया करती थी, पर उस दिन मैं समय पर घर नहीं पहुंच पायी,
पढ़े: लॉकडाउन के वक़्त अमेरिका में फंसे इस भक्त के साथ हुआ अनर्थ
मैंने अँधेरे में अपने कार की साइड लाइट्स ऑन रखी थी और थक कर अपनी कार में बैठ गयी और आँखें बंद करके श्री हनुमानजी को याद किया और उन्हें मदद के लिए पुकारा,
और जब मैंने आँखें खोली ही थी की मेरे आगे एक बहुत लम्बी लड़की आई, उसकी आँखें बहुत ही सुन्दर थी हरे रंग की थी, उसके बाल बॉय कट थे और उसने एकदम लड़को के जैसे कपड़े पहने थे और उसने मुझे आकर पुछा की क्या तुम्हे कोई मदद चाहिए,
मैंने तुरंत उसे बताया की मेरा टायर पंक्चर हो गया है और मुझे टायर नहीं बदलना आता और मेरा फोन भी बंद हो गया है और कोई मदद के लिए भी नहीं है इस वक़्त,
उसने मेरी बात पूरी सुनि भी नहीं की उसने मेरी कार खोली और कार को उठाया कार का टायर बदला और जयेश भाई आपको विश्वास नहीं होगा उसने ये सब बस 2 मिनट में ही कर दिया और उसने मुझे कहा की 80 से ज्यादा स्पीड मत करना और कल सुबह होते ही पंक्चर लगवा लेना,
मैं उसकी आँखों में ही देखती रह गयी और वो मुझे बोली की अब बस कार से सीधे घर चले जाओ, जैसे ही मैंने कार स्टार्ट की और उसे थैंक यू बोला तो उसने मुझे स्माइल करी और जल्द जाने को कहा,
मैं एकदम ब्लेंक हो गयी थी, मेरा दिमाग जैसे 2 मिनट के लिए सुन्न हो गया था और जैसे ही मैं कार लेकर थोड़ा आगे निकली ही थी और मैंने पीछे मुड़कर देखा तो वो कही भी दिखाई नहीं दी,
फिर कुछ ही देर में मैं घर पहुँच गयी, अभी तक तो मुझे सब नार्मल लग रहा था, घर पहुँचकर मैंने नहा धोकर हर रोज़ की तरह ज्योत जलाकर श्री हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ किया और उसके बाद मैंने अपनी माँ को सब बताने लगी, Hanumanji ki Sacchi Kahani
माँ को वो बात बताते बताते मुझे एहसास हुआ की वो शाक्षात मेरे बजरंगबलि ही थे जो मेरे पुकारने पर मेरी मदद करने आये थे, क्योंकि उस सुनसान हाईवे पर कोई मदद करने के लिए नहीं था, श्री हनुमानजी ने एक बार नहीं बल्कि कई बार शाक्षात आ कर मेरे कई कार्य पूरे किये है,
श्री हनुमान चालीसा का पाठ हर कोई करता है पर उसको रटकर नहीं बल्कि समझकर सच्चे मन से पाठ करे और दिल से श्री हनुमानजी पर विश्वास रखे, वे किसी न किसी रूप में आपकी सहायता करने अवश्य आयेंगे,
मैं जयेश भैया को शुरू से ही फॉलो करती हूँ और सब के अनुभव भी सुनती हूँ, मेरी भी इच्छा थी की मैं भी अपना अनुभव श्री हनुमानजी के भक्तों से शेयर करू, श्री रामजी और श्री हनुमानजी की कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Bajrangbali Real Story in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.
धन्यवाद 🙂
जयेश वाघेला