Hanuman ji ki Pooja se Jude Sawaal Jawab
श्री हनुमान जी की भक्ति से जुड़े 10 सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब
1. घर में कौन सी दिशा में लगाये श्री हनुमान जी का चित्र?
वास्तु के अनुसार श्री हनुमान जी का चित्र हमेशा दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए लगाना चाहिए। दक्षिण दिशा की ओर मुख करके श्री हनुमान जी का चित्र इसलिए अधिक शुभ है क्योंकि श्री हनुमानजी ने अपना प्रभाव सर्वाधिक इसी दिशा में दिखाया है। Hanuman ji ki Pooja se Jude Sawaal Jawab
श्री हनुमान जी का चित्र लगाने पर दक्षिण दिशा से आने वाली हर बुरी ताकत श्री हनुमान जी का चित्र देखकर लौट जाती है। इससे घर में सुख और समृद्धि बढ़ती है।
शास्त्रों के अनुसार श्री हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी हैं और इसी वजह से उनका चित्र बैडरूम में न रखकर घर के मंदिर में या किसी अन्य पवित्र स्थान पर रखना शुभ रहता है। बैडरूम में रखना अशुभ है।
घर के मुख्य द्वार पर पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा या चित्र लगाने से घर में कभी भी बुरी शक्तियां प्रवेश नहीं कर सकती और एक बात का ध्यान ज़रूर दे आप जहाँ पर भी श्री हनुमान जी का चित्र लगाते है वहा साफ़ सफाई यानी पवित्रता ज़रूर रखे. Hanuman ji ki photo kaha lagaye
आप पढ़ रहे है: Hanuman ji ki Pooja se Jude Sawaal Jawab
2. मंगलवार व्रत में किसी तरह की रूकावट आये तो क्या करे?
दोस्तों श्री हनुमान जी के मंगलवार का व्रत करने से भक्त की हर मनोकामना पूरी होती है, लेकिन कभी कभी किसी कारणवश व्रत के दौरान कुछ रुकावट आ जाती है, जैसे कि उस दिन हमारी सेहत अच्छी ना होना, घर परिवार में किसी का देहांत हो जाना या फिर महिलाओं के मासिक धर्म की समस्या, आदि
अगर आपको भी मंगलवार व्रत के दौरान इन समस्याओं का सामना करना पड़े तो घबराएं नहीं, अगर ख़राब सेहत की वजह से आप व्रत नहीं कर पाते तो सेहत ठीक होने के बाद आप अपने व्रत जारी यानी कंटिन्यू कर सकते है,
अगर घर परिवार में दुर्भाग्यवश किसी का देहांत हो जाता है तो आप घर का सूतक खत्म होने के बाद अपने व्रत को जारी कर सकते है आपको पहले से शुरुवात करने की ज़रूरत नहीं, Mangalvar Vrat
ख़ास कर महिलाओं को व्रत हो या संकल्प उनके मासिक धर्म की वजह से रूकावट आती ही है, लेकिन आप चिंता न करे मासिक धर्म पूरा होने के बाद आप अपने व्रत हो या कोई संकल्प जारी कर पूरा कर सकते है,
3. श्री हनुमान जी को भोग में क्या लगाएं?
दोस्तों हमारे हिन्दू धर्म में देवी देवताओं को भोग लगाने की मान्यता है, भोग लगाने से भी भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है, Hanuman ji ko Bhog
हमारे बजरंगबली का अति प्रिय भोग है गुड-चने और लड्डू, आप मंगलवार के दिन श्री हनुमान जी को गुड़-चने या फिर केसरिया बूंदी लड्डू, बेसन लड्डू या मलाई-मिश्री के लड्डू का भोग लगा सकते है,
इसके अलावा आप प्रभु को नारियल, पान का बीड़ा, रोत या रोठ, केसर भात या फिर पंचमेवा जैसे की काजु, बादाम, किशमिश, छुआरा, खोपरागिट का भी भोग लगा सकते है,
घर पर भी आप थाल का भोग लगा सकते है बस ध्यान दे की थाल के भोग में लहसुन और प्याज ना हो,
4. दिन में श्री हनुमान चालीसा का पाठ कितनी बार कर सकते है?
वैसे तो प्रभु की भक्ति जितनी की जाए उतनी कम है, श्री हनुमान जी की भक्ति में सबसे प्रचलित पाठ है श्री हनुमान चालीसा का पाठ, जिसे पढ़ने से दुनिया के हर संकट दूर हो जाते है, Hanuman Chalisa
अगर बात करे संख्या की तो वो आप पर निर्भर करता है आप चाहे तो 1, 3, 5, 7, 11, 21, 51, 101 या फिर 108, जैसे आपके पास समय की अनुकूलता हो,
अगर आपके पास समय कम हो तो दिन में कम से कम 1 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करे, अगर आपको पढ़ना नहीं आता तो आप श्री हनुमान चालीसा के पाठ को सुन भी सकते है,
आप पढ़ रहे है: Hanuman ji ki Pooja se Jude Sawaal Jawab
5. बजरंग बाण का पाठ कब करना चाहिए?
दोस्तों ये सवाल का जवाब मैंने कई बार दिया है लेकिन सभी को ये नहीं पता इसीलिए आपको बताना चाहूंगा की बजरंग बाण का पाठ आपको तब ही करना है जब जीवन में आपको बहुत ज़्यादा तकलीफ़ हो और आपके सारे रास्ते बंद हो गए है कोई रास्ता नहीं मिल रहा,
क्योंकि बजरंग बाण के पाठ में हम हमारे बजरंगबलि को प्रभु श्री राम की सौगंध देते है, तो ये ठीक नहीं है की हम हमारी छोटी-छोटी समस्या के लिए प्रभु को सौगंध दे, Bajrang Baan
आप श्री हनुमान जी की कृपा पाने के लिए दूसरे पाठ भी कर सकते है जैसे कि श्री हनुमान चालीसा, संकटमोचन हनुमानाष्टक, सुंदरकांड, आदि
6. क्या शादी के बाद श्री हनुमान जी की भक्ति कर सकते है?
दोस्तों आज की युवा पीढ़ी इस बात से बहुत ही कन्फ्यूज्ड है कि क्या शादी के बाद श्री हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए या नहीं, इस पर मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि “जी हाँ” आप बिल्कुल कर सकते है,
हर इंसान श्री हनुमान जी की भक्ति कर सकता है, बस जब आप कोई व्रत या संकल्प रखते है तो नियमों का पालन ज़रूर करे, ख़ास कर ब्रह्मचर्य व्रत का पालन,
पढ़े: आटे के दीपक की माला के संकल्प से हर कष्ट दूर करेंगे हनुमानजी
7. श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना कहा करना अच्छा होता है घर या मंदिर?
जैसे की हम सभी को पता है की हर जगह प्रभु का वास है, वे पूरे ब्रह्माण्ड में हर जगह उपस्थित है, आप कही भी रहकर प्रभु की आराधना कर सकते है बस ज़रूरत है तो एक अटूट विश्वास की,
इसीलिए प्रभु कहते है की “अगर तेरा विश्वास अटूट है तो मैं हर जगह हूँ, नहीं तो तेरे घर के मंदिर में भी नहीं”,
भक्त मंदिर इसीलिए जाते है क्योंकि वहां की ऊर्जा ही कुछ अलग होती है, कई बार हमें वो उर्जा घर पर नहीं मिलती, क्योंकि हमारा मन बहुत चंचल है वो कई जगह भटकता रहता है, ध्यान करे प्रभु का मन को प्रभु की तरफ केंद्रित करे फिर देखना वो ऊर्जा आपको अपने घर में ही मिलेगी आपका घर ही आपका मंदिर होगा,
8. क्या श्री हनुमान जी की भक्ति से ग्रह दोष दूर होते है?
जी हाँ श्री हनुमान जी की आराधना करने से ग्रह जैसे की मंगल, शनि, राहु, केतु, आदि के बुरे प्रभाव से बचा जा सकता है और उन्हें शांत किया जा सकता है, Hanuman ji ke Upay
अगर किसी व्यक्ति के जीवन में कठिन समय चल रहा है, कुंडली में किसी प्रकार का ग्रह दोष है, कार्यों में सफलता नहीं मिल रही है, घर-परिवार में सुख-शांति नहीं है या किसी प्रकार का भय सता रहा है, बुरे सपने आते हैं, विचारों की पवित्रता भंग हो गई है,
तो दिन में दो बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ पूरी श्रद्धा से करे, एक बार सुबह नहा कर नाश्ता करने से पहले और दूसरा रात को सोने से पहले और ख़ास कर सुबह के समय श्री हनुमान जी के बारह नामों का जाप ज़रूर करे, श्री हनुमान जी की कृपा से आपके सभी काम पूरे हो जाएंगे और बाधाएं दूर हो जाएगी ।
9. श्री हनुमान जी का सबसे शक्तिशाली मंत्र कोन सा है?
वैसे तो श्री हनुमान जी का हर एक मंत्र शक्तिशाली है, आप चाहे तो श्री हनुमान जी के मूल मंत्र का जाप कर सकते है जो की है “ॐ हं हनुमते नमः” या फिर आप श्री कष्टभंजन हनुमान जी के चमत्कारी मंत्र का भी जाप कर सकते है जो मैं खुद भी करता हूँ जो की है “ॐ नमो हनुमते भयभंजनाय सुखम कुरू फट स्वाहा” Hanuman Mantra
10. क्या महिलाएं श्री हनुमान जी की भक्ति कर सकती है?
ये सवाल भी मुझे सबसे ज्यादा पूछा जाता है और मैं हर बार कहता हूँ की जी हाँ महिलाएं भी श्री हनुमान जी की भक्ति कर सकती है,
इस ब्रह्माण्ड का हर एक जीव बजरंगबली की भक्ति कर सकता है वे अपने भक्तों में कभी भी भेद भाव नहीं करते, बस ज़रूरत है तो बस एक सच्ची भक्ति की, दिल से भक्ति करे प्रभु पर अटूट विश्वास रखे अच्छे कर्म करे वे आपकी सहायता ज़रूर करेंगे.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Hanuman ji ki Pooja se Jude Sawaal Jawab in Hindi, इस पोस्ट पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं इस पोस्ट पर आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले.
धन्यवाद 🙂
जयेश वाघेला