Hanumanji ka Chamatkar Hindi me
इस महिला भक्त ने हनुमान जी को लगाई मदद की गुहार फिर जो हुआ उसे देखकर आप दंग रह जायेंगे
मैं अपना नाम गुप्त रखना चाहती हूँ, मैं महाराष्ट्र की रहने वाली हूँ, ईश्वर की कृपा से मेरे जीवन में सब सही चल रहा था, पसंद के लड़के से शादी हुई, शादी के 2 साल बाद बेटे का जन्म हुआ, हम सब बहुत खुश थे, हमें कोई प्रॉब्लम नहीं थी, लेकिन आगे जो होने वाला था वो तो हम सपने में भी नहीं सोच सकते थे, Hanumanji ka Chamatkar Hindi me
डिलीवरी के 2 महीने के बाद मेरे EAR यानी कान के निचे एक ट्यूमर आया, हमने डॉक्टर को दिखाया तो वो बोले नार्मल ट्यूमर है ठीक हो जायेगा और दवाई खाने के बाद वो ठीक भी हो गया,
दूसरी तरफ मेरा बेटा बड़ा हो रहा था लेकिन वो बाकी बच्चो से कुछ अलग लगता था, करीब 6 महीने के बाद बच्चे बैठने लग जाते है, पर मेरा बेटा तो अपनी गर्दन भी होल्ड नहीं कर पा रहा था, धीरे-धीरे टेंशन बढ़ता गया,
हमने मुंबई में एक बड़े न्यूरोलॉजिस्ट को दिखाया तो उन्होंने ब्रेन MRI करने को कहा, जब रिपोर्ट आई तो हमारे पैरों तले ज़मीन खिसक गयी, डॉक्टर ने कहा कि बच्चा एबनॉर्मल है और वो कुछ नहीं करेगा,
डॉक्टर ने ये भी कहा की वो कभी भी बैठ या चल नहीं पायेगा, ये सुनकर तो मानो मेरा दिमाग सुन्न हो गया था, हमें कुछ पता ही नहीं चल रहा था की हम क्या करे, डॉक्टर ने फिजियोथेरेपी करने की सलाह दी,
पढ़े: जो डॉक्टर नहीं कर पाये वो हनुमान जी ने कर दिया
मैंने फिजियोथेरेपी शुरू करवा दी हर एक दिन टेंशन में ही गुजरता था, लेकिन अभी तो बहुत कुछ बाकी था, फिर अचानक से फिर से मेरे गले पर बहुत सारे ट्यूमर आने लगे, हमने जब डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने कहा कि टेस्ट करवाना होगा और ऑपरेशन करके एक ट्यूमर निकाल के टेस्ट के लिए भेजा गया,
जब उसकी रिपोर्ट आई तो पता चला की मुझे TB (ट्यूबरक्लोसिस) है, हमने तुरंत ट्रीटमेंट स्टार्ट कर दी, 2 साल गुज़र गए, ना मेरे बेटे को फर्क पड़ा और ना मेरी बीमारी ठीक हुई, मेरा बेटा बस लेटे रहता था दिन भर और मेरी बीमारी जो 6 महीने के दवाई के कोर्स से ठीक होती है वो 2 साल में भी ठीक नहीं हुई,
मेरे पति और मेरे परिवार वालों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया, इस बीच डॉक्टर ने मेरे बेटे के बारे में कहा की अगर 3 साल के पहले आपका बेटा खुद उठकर नहीं बैठा तो वो कभी भी चल नहीं सकेगा,
फिर एक दिन मेरे देवर जी का फ़ोन आया और पुछा मेरे बेटे की जन्मकुंडली एक गुरूजी को दिखाऊ क्या? मैंने भी हाँ कर दी, गुरूजी ने मुझे 40 दिन तक रोज़ सुबह श्री हनुमान जी के मंदिर जाकर 11 लौंग की माला चढाने और शाम के समय श्री हनुमान जी के सामने दिया जलाने को कहा,
गुरूजी ने जैसे कहा मैंने वो करना शुरू कर दिया और 40 दिन पूरे किये, हर रोज़ मैं प्रभु से एक ही प्रार्थना करती कि मेरा बेटा खुद से उठकर बैठ जाये,
मैं मेरे बजरंगबली के सामने खड़े होकर ज़िद करती थी, बाद में मुझे भी ये ठीक नहीं लगता था पर क्या करूँ दिमाग नहीं चल रहा था, 40 दिन के बाद तो मैंने मंदिर जाना बंद कर दिया पर मेरा मन नहीं लगता मुझे अब आदत सी हो गयी, फिर से मैंने मंगलवार और शनिवार के दिन मंदिर जाना शुरू कर दिया,
आप पढ़ रहे है: Hanumanji ka Chamatkar Hindi me
मेरा बेटा अब 2 साल 6 महीने का हो गया था मन में डर बढ़ने लगा था, उसे एक्सरसाइज तो कराती थी पर वो रेस्पॉन्ड नहीं करता बस लेटे रहता और एक दिन वो मेरे पास लेटे-लेटे ही खेल रहा था, मैंने ऐसे ही उसे हाथ लगाकर कहा चलो उठो तो वो अचानक उठकर बैठ गया,
मुझे तो कुछ समझ नहीं आया मैंने फिर से उसे लेटा दिया और उठने को कहा तो फिर से वो उठकर बैठ गया, कल तक सिर्फ लेटे रहनेवाला लड़का जो अपनी गर्दन भी होल्ड नहीं कर पा रहा था वो आज अचानक से बैठ रहा था,
इस तरह 3 से 4 दिन तक चला उठो बोलने पर वो उठ रहा था और फिर पांचवे दिन से तो वो बिना कुछ कहे ही उठने लगा और बहुत अच्छे से बैठने लगा, घर पर सब ख़ुशी से पागल हो गए थे,
कोई कुछ भी कहे मुझे पता था की ये मेरे बजरंगबली की कृपा से ही हुआ है, श्री हनुमान जी ने मेरी ज़िद पूरी कर दी और मैंने जो उनसे नहीं माँगा था वो भी मुझे दे दिया, Hanumanji ka Chamatkar Hindi me
मेरी TB की ट्रीटमेंट 2 साल से चल रही थी लेकिन रिपोर्ट नार्मल नहीं आ रहा था, हमने डॉक्टर चेंज किया दूसरे डॉक्टर को दिखाने के बाद फिर से ऑपरेशन से ट्यूमर निकाल के टेस्ट करना था, 15 दिन बाद रिपोर्ट आया और मुझे फ़ोन आया कि आपकी रिपोर्ट नार्मल है,
डॉक्टर बोले अब कोई मेडिसिन खाने की ज़रूरत नहीं, उस समय मुझे जो महसूस हुआ वो मैं शब्दों में नहीं बता सकती, मैं पूरी तरह से ठीक हो चुकी थी, मेरे मन में श्री हनुमान जी के प्रति भक्ति और बढ़ गयी, जब से मैंने श्री हनुमान जी को जाना है तबसे दिल से सारा बोज उतरसा गया है,
मेरा बेटा भले ही बाकी बच्चो सा नहीं है पर मैं उसे मेरी जान से ज़्यादा प्यार करती हूँ, जिस बच्चे को डॉक्टर ने साफ़-साफ़ कह दिया था की वो कुछ भी नहीं करेगा, श्री हनुमान जी की कृपा से अब वो अच्छे से बैठ जाता है और मेरा हाथ पकड़कर चल भी पाता है,
मुझे पूरा विश्वास है की श्री हनुमान जी की कृपा से एक दिन वो खुद अपने पाँव पर चलेगा, अब मैं और मेरा बेटा एकदम स्वस्थ और खुश है, Hanuman ji se Judi Sacchi Ghatna
मैं घर की ज़िम्मेदारी के चलते ज़्यादा समय नहीं दे पाती पर रोज़ श्री हनुमान चालीसा का पाठ, मंगलवार का उपवास सुंदरकांड का पाठ करती हूँ और शनिवार को हनुमान बाहुक का पाठ करती हूँ और मंदिर जाकर श्री हनुमान जी के दर्शन ज़रूर करती हूँ और जयेश भाई आपको भी धन्यवाद आपकी वीडियोस देखने के बाद प्रभु पर मेरा विश्वास और बढ़ गया है.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Hanumanji ka Chamatkar Hindi me, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.
[…] पढ़े: इस महिला भक्त ने हनुमान जी को लगाई … […]