Hanuman ji ki Story in Hindi
रात को 3 बजे इस महिला भक्त को काम से निकाला गया फिर देखो क्या हुआ – हनुमान जी का चमत्कार
मैं अपना नाम गुप्त रखना चाहती हूँ, मैं धनबाद झारखंड से हूँ और मैं 24 साल की हूँ, जयेश भाई पहले तो मैं आपको धन्यवाद बोलना चाहती हूँ, क्योंकि आप एक बहुत अच्छा काम कर रहे है, आपके वीडियोस से सबको बहुत हिम्मत मिलती है और मैंने आपके सारे वीडियोस देखे है, Hanuman ji ki Story in Hindi
सच कहूं तो जब भी मेरा मन परेशान होता है तो आपके चैनल के वीडियो जिसमें लिखा है “घबरा मत मैं तेरे साथ हूँ” और “डर मत मैं तेरे साथ हूँ” खुद ही ये वीडियोस सामने आ जाते है, मैं समझ जाती हूँ की मेरे प्रभु हनुमान जी मेरे साथ है, आज मैं आपके साथ जो मेरा अनुभव शेयर कर रही हूँ, वो आज की युवा पीढ़ी के लिए बहुत ही फायदेमंद है,
मैंने जनवरी 2019 में B.tech कम्पलीट किया और मेरा जॉब प्लेसमेंट बैंगलोर की एक स्टार्टअप कंपनी में हुआ जिसमें सैलरी ठीक ठाक थी और वहा नाईट शिफ्ट में काम करना था, उस समय मुझे इन सब चीज़ों का अनुभव नहीं था तो मैंने जॉब ज्वाइन कर ली,
जब मैं वहां पहुंची तो मुझे पता चला की वो जॉब मेरे फील्ड की है ही नहीं और वो टारगेट बेस्ड जॉब है और वहा नाईट शिफ्ट ही होती है, ये जानकर मैं बहुत परेशान हो गयी, हम लोग बहुत सारे लोग थे सबको अलग-अलग टीम में बांटा गया,
मैं जिस टीम में थी उस टीम में ज्वाइन करने के बाद फिर से टेस्ट लेते थे, अगर पास हुए तो ठीक है नहीं तो निकाल देते थे, ये सब उसी टीम में होता जिसमे मैं थी, ये टेस्ट उन्होंने 45 दिन बाद लिया और मैं टेस्ट में फ़ैल हो गयी और मुझे 3 बजे सुबह जॉब से निकाल दिया गया,
जयेश भाई मैं आपको बता नहीं सकती उस दिन मुझपर क्या बीत रही थी, घर से इतनी दूर आना और वो भी अकेले, बैंगलोर में मैं किसीको जानती भी नहीं थी, मेरा दिमाग ब्लॉक हो चुका था मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था, वक़्त तो जैसे थम गया हो,
सबके सामने जो बेइज़्ज़ती हुई थी उसके बाद तो जीने का मन भी नहीं कर रहा था, मेरे साथ और भी 2 लोगो को निकाला गया था, उस वक़्त मैं बहुत परेशान थी क्योंकि जो दोस्त थे उनका भी असली चेहरा सामने आ गया था, सबने अपना रंग दिखा दिया था,
आप पढ़ रहे है: Hanuman ji ki Story in Hindi
जयेश भाई मैं जहाँ रहती थी वहां श्री हनुमान जी का मंदिर था, मैं डेली श्री हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक और उनके 12 नामों का जाप करती थी और मंदिर भी जाती थी, उस दिन मैं वहा जाके बहुत रोई की हमेशा सब कुछ मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है,
मैं कभी किसी का बुरा नहीं करती और ना ही किसी का बुरा सोचती हूँ फिर मैं ही क्यों, जब भी मैं उस दिन को याद करती हूँ मेरी आँखों में आँसू आ जाते है, पता नहीं कैसे वो दिन मैंने श्री हनुमान जी के भरोसे पार किये,
जिस दिन मुझे निकाला गया था उस दिन मेरा मंगलवार का व्रत था, जो की मैंने एक वीक पहले ही शुरू किया था, मंदिर में हनुमान जी के सामने बहुत रोई थी उस दिन,
19 फेब्रुअरी 2019 को मेरी जॉब छूट गयी थी और 5 मार्च को एक जगह फिर से मेरी जॉब लगी, मुझे उस जॉब में भी इंटरेस्ट नहीं था, इसीलिए मैं बहुत परेशान थी, बस प्रभु से हमेशा ये ही बोलती कि मुझे अच्छी जॉब दिला दो, मैं साथ मैं तैयारी भी करती और जॉब भी,
फिर एक दिन एक बड़े MNC से रिटन टेस्ट का मेल आया, 4 घंटे वो टेस्ट देने के बाद भी मुझे पास होने की उम्मीद नहीं थी, पर जिसपर बजरंगबलि का हाथ हो तो कुछ भी असंभव नहीं है, प्रभु की कृपा से मैं उस टेस्ट में पास हो गयी, फिर कुछ दिन बाद मुझे इंटरव्यू का मेल आया,
पढ़े: हनुमान जी ने वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े डॉक्टर नहीं कर पाए
जब मेरा इंटरव्यू था आज भी याद है मुझे वो दिन 27th अप्रिल 2019 शनिवार था, जयेश भाई जब मैं वहां गयी वहाँ का नज़ारा देख के दंग रह गयी, वहां अलग-अलग स्टेट से 800 से ज़्यादा लोग आये थे और लाइन में लगे थे, मैंने तो सोच लिया था की मेरा सिलेक्शन नहीं होने वाला, टोटल 4 राउंड थे पहला और दूसरा प्रभु की कृपा से क्लियर हो गया,
फिर 3rd राउंड टेक्निकल था जिसमे एक बहुत Rude Interviewer आया था, मैं एक बात बताना भूल गयी थी की मैंने एक और जगह एक दिन पहले इंटरव्यू दिया था जहाँ मेरा HR राउंड में सिलेक्शन नहीं हुआ था और वहा जो भी टेक्निकल सवाल पूछे गए थे वही सब सवाल यहाँ मुझे पूछे गए थे जो की मैं अच्छे से देकर आई थी,
3rd राउंड जब खत्म हुआ तो मुझे लगा अब मेरा सिलेक्शन नहीं होगा क्योंकि Interviewer बहुत ही खडूस था, मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की थी, फिर वो लोग 3rd राउंड में जो लोग क्वालीफाई हुए थे उनका नाम लेने लगे,
जयेश भाई मैं इतना डर गयी थी की मैंने किसी का नाम ही नहीं सुना, मुझे लगा मेरा तो नहीं हुआ होगा, फिर सोचा जाने के पहले एक बार पूछ लेती हूँ, जब मैं वहां गयी तो पता चला की मैं सेलेक्ट हो गयी हूँ, वो बोल रहे थे तुम कहा थी हम कब से तुम्हारा नाम announce कर रहे है, फिर कहा ये लो HR राउंड का फॉर्म भरो और वेट करो,
मैं वो दिन कभी नहीं भूल सकती, मेरी आँखों से आंसू नहीं रुक रहे थे, मेरी बॉडी काँप रही थी, इंटरव्यू सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चला क्योंकि बहुत लोग आये थे इंटरव्यू देने के लिए,
फिर रूम में आने के बाद बहुत लोग बोलने लगे कि सेलेक्ट होना और ऑफर लेटर मिलना बहुत मुश्किल है, किसी किसी को ही मिलता है, मुझे रातों को नींद नहीं आती थी, मैं हर रोज़ श्री हनुमान चालीसा पाठ करती और मंदिर जाकर प्रभु से प्रार्थना करती, मुझे मेरे बजरंगबलि पर पूरा भरोसा था,
इंटरव्यू देने के 10 दिन बाद जब कोई रिस्पांस नहीं आया तो घर वालो ने कहा कि तुम दिल्ली जाओ, क्योंकि मेरे भाई-बहन वही जॉब करते है, मैं सामान पैक करके रेडी थी घर जाने के लिए, तभी मुझे उसी कंपनी का मेल आया कि आपका सिलेक्शन हो गया है और कुछ ही दिनों में जोइनिंग है, Hanuman ji ki Story in Hindi
उस दिन लग रहा था की मैं कहा जाऊ क्या करूँ, मैं जल्दी से मंदिर गयी और श्री हनुमान जी को धन्यवाद किया और आप विश्वास नहीं करोगे मुझे सैलरी पैकेज भी बहुत अच्छा मिला जो मैंने सोचा भी नहीं था,
आज मैं उसी कंपनी में हूँ और मुझे लगभग 2 साल होने जा रहे है, मैं दिल्ली में जॉब करना चाहती हूँ, मैं जानती हूँ प्रभु मेरी ये इच्छा भी ज़रूर पूरी करेंगे,
बस आखिर में ये ही कहना चाहती हूँ कि संकट कैसा भी हो बजरंगबली को दिल से याद करो आपके सारे रास्ते खुल जायेंगे, सच ही कहा है किसीने “भगवान के घर देर है अंधेर नहीं”.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Hanuman ji ki Story in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.