हनुमान जी से जुड़े आपके 10 सवाल और मेरे जवाब

0
hanuman ji pooja niyam

 

Hanuman ji Pooja Niyam se jude Sawaal Jawab

हनुमान जी से जुड़े आपके सवाल और मेरे जवाब

1. कितनी बार करे हनुमान चालीसा का पाठ? वैसे तो हनुमान चालीसा के पाठ की कोई फिक्स गिनती नहीं है, आप जितनी भी बार पाठ करना चाहे उतनी बार कर सकते है, सामान्य तौर पर लोग 1, 7, 11, 21, 51, 101,108 आदि बार पाठ करते है, hanuman ji pooja niyam

मैं तो सिर्फ इतना ही कहूंगा आप चाहे 1 बार करे या 108 बार दिल से पाठ करे सच्चे मन से करे, क्योंकि कई लोगो के साथ प्रॉब्लम ये होती है कि वे जोश में या इमोशनल बनकर बड़े-बड़े संकल्प तो ले लेते है, पर जब पाठ करने की बारी आती है तब वे बस उसे जल्द से जल्द पूरा करने की ही सोचते है, इसलिए दिल से पाठ नहीं हो पाता,

अगर आप मुझसे पूछे कि हनुमान चालिसा Hanuman Chalisa का पाठ कितनी बार करना चाहिए तो मैं कहूंगा कि दिन में दो बार हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करे, एक बार सुबह नहाने के बाद और ब्रेकफास्ट से पहले यानी पूजा करते वक़्त करे और दूसरी बार रात को सोने से पहले हाथ पैर मुँह धोकर आसन बैठकर करे,

2. बजरंग बाण का पाठ कब करना चाहिए? दोस्तों बजरंग बाण Bajrang Baan का पाठ तब करे जब हमारे जीवन में बहुत बड़ा संकट आ गया हो और जीवन में कोई रास्ता ना मिल रहा हो, क्योंकि बजरंग बाण पाठ में हम हनुमान जी को श्री राम की सौगंध देते है और छोटी-छोटी समस्या के लिए प्रभु को उनके सबसे प्रिय श्री राम जी की सौगंध देकर उन्हें विवश करना ठीक नहीं,

आप चाहे तो हनुमान चालीसा के साथ-साथ हनुमान अष्टक या फिर सुन्दरकाण्ड Sunderkand का पाठ भी कर सकते है, hanuman ji pooja niyam

Hanumanji Real Hindi Story

3. क्या शादीशुदा व्यक्ति हनुमान जी की भक्ति कर सकता है? जी हां, शादी शुदा व्यक्ति हनुमान जी की भक्ति कर सकता है, बस कुछ नियमों का पालन जरूर करे, जैसे की अगर आपने कोई संकल्प लिया है या आपने हनुमान जी के मंगलवार का व्रत रखा है तो आप ब्रह्मचर्य का पालन ज़रूर करे,

4. क्या महिला भक्त मासिक धर्म के दौरान हनुमानजी की भक्ति कर सकती है मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को पूजा-पाठ नहीं करना करना चाहिए आप चाहे तो प्रभु के नाम का स्मरण कर सकती है, hanuman ji pooja niyam

5. हनुमान जी को भोग में क्या लगाए? आप हनुमान जी को उनका सबसे प्रिय गुड चना, बूंदी के लड्डू, चूरमे के लड्डू, बेसन के लड्डू, आदि और थाल में बिना लहसुन प्याज के थाल का भोग लगा सकते है,

अगर आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है या इनमे से कोई चीज़ उपलब्ध नहीं है तो, घर में कोई मीठी चीज़ बनाकर या केवल शक्कर या फल हो तो भी प्रभु को भोग लगा सकते है,

पढ़े: मैं मूर्ख पापी प्रभु की कृपा को महसूस नहीं कर पाया

6. हनुमान जी को जल्दी प्रसन्न कैसे करे? दोस्तों मैंने पिछली शार्ट वीडियो में भी बताया था की हमारे बजरंगबली को प्रसन्न करने का एक ही सीक्रेट है और वो है प्रभु श्री राम नाम का जाप, तो जब भी कभी आप हनुमान जी की पूजा या कोई पाठ प्रारम्भ करे तो उसके पहले आप राम नाम की धुन, रामायण का पाठ या राम नाम की माला जरूर करे,

हनुमान जी राम नाम की धुन से बहुत प्रसन्न होते है और जहाँ कही भी प्रभु श्री राम का नाम लिया जाता है या राम कथा होती है वहां हमारे बजरंगबली की उपस्थिति होती ही है, hanuman ji pooja niyam

7. क्या पढ़ाई में अच्छा परफॉर्म करने के लिए हनुमान जी की भक्ति कर सकते है? दोस्तों विद्यार्थिओं के लिए मैं बस इतना ही कहूँगा की आप हो सके तो हर मंगलवार को हनुमान जी के सुंदरकांड Sunderkand का पाठ अवश्य करे, सुंदरकांड एक भक्त की जीत का कांड है, सुंदरकांड का पाठ करने से आपमें एक अलग ही कॉन्फिडेंस आ जायेगा और आपकी स्मरण शक्ति भी बढ़ेगी और हो सके तो ध्यान यानी मेडिटेशन करना भी शुरू कर दीजिये, hanuman ji pooja niyam

8. क्या अच्छी सेहत के लिए हनुमान जी की भक्ति कर सकते है? “नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत बीरा”, जी हाँ अच्छी सेहत के लिए भी आप हनुमान जी की भक्ति कर सकते है, अगर आपके घर में कोई बीमार हो तो आप उस सदस्य के लिए हनुमान चालीसा Hanuman Chalisa के साथ-साथ हनुमान बाहुक का पाठ भी कर सकते है,

9. अगर संकल्प के बीच में कोई रुकावट आये तो क्या करे? संकल्प के बीच अगर कोई रूकावट आती है जैसे की महिलाओं के लिए मासिक धर्म या फिर घर में किसी का देहांत हो जाना या आपका बीमार हो जाना या अन्य कोई इमरजेंसी आना, तो आप मासिक धर्म खत्म होने के बाद और घर में सूतक खत्म होने के बाद अपना संकल्प जारी कर सकते है, बस ध्यान रखे की आप अपनी सुख सुविधा के लिए अपने संकल्प को ना रोके,

10. हनुमान जी के सामने कोनसे तेल का दीपक जलाये? हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाना शुभ माना गया है और अगर चमेली का तेल ना हो तो शुद्ध घी का दीपक जला सकते है. hanuman ji pooja niyam


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

hanuman ji pooja niyam in hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here