Home / Dharmik Story / 10 दिन में असंभव को संभव कर दिया बजरंगबली ने

10 दिन में असंभव को संभव कर दिया बजरंगबली ने

Hanumanji ka Chamatkar Hindi me
10 दिन में असंभव को संभव कर दिया बजरंगबली ने
Facebook
LinkedIn
WhatsApp

Hanumanji ka Chamatkar Hindi me

10 दिन में असंभव को संभव कर दिया बजरंगबली ने – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना

मैं अपना नाम गुप्त रखना चाहती हूँ, वैसे तो मैं लखनऊ की हूँ पर फिलहाल हम दूसरे शहर में रह रहे है, आज मैं आप से मेरे साथ घटित हुआ हनुमान जी से जुड़ा अनुभव शेयर करना चाहती हूँ, Hanumanji ka Chamatkar Hindi me

सबसे पहले जयेशभाई मैं आपको धन्यवाद करना चाहती हूँ जो आपकी वजह से भक्तों में हनुमान जी के प्रति विश्वास बढ़ता ही जा रहा है, आपकी वीडियोस लोगो के कठिन समय में एक उम्मीद की किरण है,

मैं पिछले 2 महीने से आपका यूट्यूब चैनल “सीक्रेट मिस्ट्रीज” देख रही हूँ, मैं काफी सालों से राम भक्त हनुमान जी की शरण में हूँ और मेरे कठिन समय में जब भी मैं प्रभु को गुहार लगाती हूँ वे जरूर सुनते है,

मैं पहले अक्सर सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण का पाठ और हनुमान जी की आरती करती थी लेकिन पिछले एक साल से मैं उनकी भक्ति ठीक से नहीं कर पा रही हूँ, कोविड आने के पहले हम हनुमान मंदिर भी जाते थे पर कोविड की वजह से हमारा घर से निकलना बंद हो गया था,

यहाँ मैं आपसे मेरे साथ हाल ही में हुआ हनुमान जी से जुड़ा एक बहुत ही महत्वपूर्ण अनुभव शेयर करना चाहती हूँ,

4th अगस्त को मुझे मम्मी के घर से कॉल आता है की पापा की तबियत सही नहीं है, मम्मी और कजिन सिस्टर के अलावा घर पर कोई नहीं है, बस उन्होंने इतना कहा कि जल्दी घर आ जाओ, Hanumanji ki Kahani

जब मैं और मेरे हस्बैंड रास्ते में थे तब पता चला कि पापा की तबियत काफी सीरियस है और उन्हें अर्जेंट बेसिस पर हॉस्पिटल ले जाया गया है, मैं अपनी फैमिली से काफी ज्यादा इमोशनली कनेक्टेड हूँ, इसलिए घरवाले मुझे जल्दी कुछ बताते नहीं है, अंदर की बातें उन्होंने मेरे हस्बैंड को बतायी थी,

 

Hanuman Chalisa Power Story

मेरी मम्मी की भी काफी उम्र हो गयी है, पापा के साथ हॉस्पिटल में मम्मी और मेरे कसिन्स थे, जब हम हॉस्पिटल पहुंचते है तब पता चला की पापा की हेल्थ काफी सीरियस है और उन्हें ICU में एडमिट किया गया है वो भी हाई फ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट पर, क्योंकि उनका ऑक्सीजन लेवल 76 हो गया था,

एक बात और मेरे पापा काफी सालों से कैंसर पेशेंट है और उस समय उनकी हर वीक कीमोथेरेपी चल रही थी, हॉस्पिटल के नियमों के कारण जहां पापा की कीमो होती थी हर हफ्ते वहां उनका RTPCR रिपोर्ट होता था जो नेगेटिव आता था,

ऑक्सीजन कम होने की वजह से 4th अगस्त को फिर से उनका RTPCR टेस्ट हुआ और शाम को उनका रिपोर्ट नेगेटिव आया, ये जानकार हम थोड़ा रिलैक्स हुए, पर डॉक्टर ने बाकी टेस्ट और स्कैन करने को कहा जिसमे कोविड इन्फेक्शन 100% बताया गया था, ये जानकार हमारी चिंता और बढ़ गयी, पापा को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, उनका हीमोग्लोबिन भी काफी लो हो गया था, Hanumanji ki Sacchi Ghatna

उस दौरान एक ख़ास बात ये थी कि आपका चैनल देखते-देखते 2nd अगस्त को मैंने 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ कुछ दिन करने के बारे में सोचा बिना संकल्प लिए, लेकिन मुझे डर था ना कर पायी तो कुछ बुरा ना हो जाए, मुझे खुद पे डाउट था इसलिए मैंने पहले ही हनुमान जी को बोल दिया था की अगर जाने अनजाने के कोई गड़बड़ हो जाए तो क्षमा कर दीजिएगा,

पढ़े: युवा पीढ़ी के लिए बहुत बड़ी सीख – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना

2, 3, 4 अगस्त को मैंने हनुमान चालीसा का पाठ किया और फिर पापा की तबियत की खबर आयी, हर बार अंदर से डर रहता है पर इस बार नहीं था, क्योंकि इस बार प्रभु पर अटूट विश्वास था की वे सब ठीक कर देंगे,

पापा ICU में थे और हमें वहाँ जाने की परमिशन नहीं थी, हम बाहर ही बैठे रहते, मम्मी को हमने घर भेज दिया क्योंकि उनकी भी उम्र हो गयी है और उन्हें भी हेल्थ इश्यूज है,

मैंने अपने घर में सबसे कहा कि बजरंगबली पे भरोसा रखो पापा एकदम ठीक हो जायेंगे, मैंने घर में हनुमान जी की फोटो के आगे तिल के तेल की अखंड ज्योत जलाई और सब कुछ प्रभु पर छोड़ दिया और हाँ जब मुझसे होता दिन हो या रात मैं 21 बार हनुमान चालीसा पढ़ती, Hanumanji ka Chamatkar Hindi me

उन दिनों पापा की हेल्थ में काफी उतार चढ़ाव आये, पर एक हफ्ते में पापा का ऑक्सीजन लेवल ठीक होने लगा और वो हाई फ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट से नार्मल ऑक्सीजन सपोर्ट पे आ गए और कुछ दिनों बाद ऑक्सीजन सपोर्ट भी हट गया और प्रभु की कृपा से 14th अगस्त को उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल गया,

डॉक्टर ने भी बोला कि शुरू के 24 घंटे पापा के लिए बहुत ही क्रिटिकल थे, डॉक्टर ने भी माना की ये सब ऊपरवाले के आशीर्वाद से ही हुआ है, अब आप ही बताये जयेशभाई ये हमारे बजरंगबली की कृपा नहीं तो क्या है,

मैंने तो 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ तो अपने जीवन की दूसरी समस्या के हल के लिए प्रभु की मदद हेतु सोचा था, पर मेरे प्रभु ने इस गंभीर आपदा से भी हमें निकाल दिया,

मैं जीवन में और भी प्रॉब्लम्स का सामना कर रही हूँ और मैं मेरे बजरंगबली पर पूरे विश्वास के साथ उम्मीद करती हूँ की जैसे ही उनकी कृपा होगी मैं आपको वो अनुभव भी जरूर भेजूँगी….धन्यवाद जयेश भाई

तो दोस्तों देखा आपने प्रभु पर अटूट विश्वास क्या कुछ नहीं कर सकता, बस आप सभी से एक ही विनती है आपका कार्य पूर्ण होने के बाद अपने उस अटूट विश्वास को कभी कम मत होने देना, बाकी प्रभु सब संभाल लेंगे.


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Hanumanji ka Chamatkar Hindi me, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

Facebook
LinkedIn
WhatsApp

Related Post