बजरंगबली ना होते तो सारे सपने टूट जाते

0

Pawan putra ka Chamatkar in Hindi

बजरंगबली ना होते तो सारे सपने टूट जाते – हनुमान जी के चमत्कार से जुडी सच्ची घटना

मेरा नाम राकेश भट्टाचार्य है और मैं कोलकाता से हूँ, पर फिलहाल में दुबई में रहता हूँ, जयेश भाई पता नहीं मैं कहा से शुरू करूँ, मैं एक Hotelier हूँ, दुबई में जॉब करता हूँ और जीवन में सब सही चल रहा था, Pawan putra ka Chamatkar in Hindi

लेकिन अचानक कोविड आ गया और कोविड ने मेरी लाइफ को उल्टा-सीधा कर दिया, जून 2020 में मेरी जॉब छूट गयी और उस वक़्त मुझे कोई नयी जॉब नहीं मिल रही थी और मुझे इंडिया वापस आना पड़ा,

पर घर आने के बाद भी मुझे जॉब नहीं मिल रही थी, मुझे जॉब ढूंढ़ने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा, 10 साल का वर्क एक्सपीरियंस होने के बावजूद मुझे जॉब नहीं मिल रही थी, ये सब होने की वजह से मैं डिप्रेशन में चला गया था और रोता था,

तभी मेरी वाइफ मुझे एक ऐसे इंसान के पास लेकर गयी जो कुंडली देखकर सलूशन बताते थे और उन्होंने मुझे इस सिचुएशन से बाहर आने का रास्ता बताया, उन्होंने मुझे एक स्टोन पहनने की सलाह दी और हर रोज हनुमान चालीसा का पाठ करने को कहा,

मैं हर रोज सुबह उठकर सूर्य नमस्कार करने के बाद हनुमान चालिसा का पाठ करता और मंगलवार और शनिवार को प्रभु को चोला चढ़ाता था, Hanumanji ki Kahani

Hanumanji Real Hindi Story

जयेश जी आप यकीन नहीं करोगे, मैं पहले भी हनुमान चालीसा पढ़ता था पर बिना मतलब जाने ही पढता था, लेकिन अब उसे सही तरीके से जैसे ही पढ़ना शुरू किया, मानो प्रभु ने मुझे खुद अपने शरण में बुलाकर अपना दास बना लिया, आज मैं हर पल प्रभु को याद करता हूँ,

मुझे कोलकाता में एक BPO में जॉब मिल गयी वो भी 2 दिन में, पर में मन ही मन मैं बहुत डिप्रेस्ड था क्योंकि मुझे दुबई वापस जाना था, मुझे NRI बनना था, मैंने जीवन में बहुत सपने देखे थे,

मैंने अपना करियर 2010 में शुरू किया था और फाइनली मुझे 2018 में इंडिया के बाहर जाने का मौका मिला, मैं प्रभु के पास बैठकर बहुत रोता था और प्रार्थना करता कि “प्रभु आप तो अंतर्यामी हो, मेरे मन की बात तो आप जानते हो, मुझे दुबई वापस जाना है, कोई रास्ता दिखाओ प्रभु”, Hanumanji ka Chamatkar

फिर अगस्त महीने में मेरे ex-colleague का मैसेज आया कि तुम अभी कहा हो? मैं दुबई के एक luxurious होटल में कुछ ही समय पहले ज्वाइन हुआ हूँ और उन्हें और स्टाफ की जरुरत है और मुझे तुम्हारा नाम सबसे पहले याद आया,

पढ़े: ये है हनुमान जी की भक्ति की शक्ति – मौत के मुंह से बचाया

फिर मैंने उसे सब कुछ बताया और मेरा रिज्यूमे भी तुरंत शेयर किया, उसके बॉस ने कहा कि मैं उसे hire तो करूँगा, पर उसे दुबई जल्द से जल्द आना होगा, नहीं तो मैं किसी और को hire कर लूंगा,

मैंने वैक्सीन भी ले ली थी पर UAE का वीसा बंद था, मैं अपने प्रभु के सामने बहुत रोया और उनसे कहा की, “हे पवनपुत्र मैं आपके चरणों का दास हूँ तो मुझे आप पवन के रास्ते से मेरे मुकाम तक पंहुचा दो”,

फिर अचानक 29th अगस्त को सुबह उठते ही मुझे एक सरप्राइज मेसेज मिला कि UAE ने फिर से टूरिस्ट वीसा देना शुरू कर दिया है, मुझे तो मानो यकीन ही नहीं हो रहा था, मैंने प्रभु श्री राम का नाम लेकर वीसा अप्लाई कर दिया,

फिर 2 दिन बाद ही मंगलवार के दिन मैंने रोते हुए प्रभु को चोला चढ़ाया, फिर मैंने संकटमोचन हनुमानाष्टक पढ़ना शुरू ही किया था की मुझे मैसेज आया कि मेरा वीसा approve हो गया है, मेरा वीसा 2nd सितम्बर को आ गया और 5th सितम्बर को 3 बार कोरोना टेस्ट देकर उसे पास करके मैं दुबई आ गया,

प्रभु को छोड़ के आते समय मैं बहुत रोया, लेकिन मेरी माँ ने कहा कि चिंता मत कर प्रभु तेरे साथ है, प्रभु तेरे मन में है तेरे ह्रदय में है, प्रभु हमेशा तेरी रक्षा करेंगे, Pawan putra ka Chamatkar in Hindi

मेरा इंटरव्यू 6th सितम्बर को schedule हुआ और उस दिन जयेश भाई मैंने अपने साथ प्रभु की उपस्थिति को महसूस किया, उस दिन मुझमे एक अलग ही कॉन्फिडेंस था, इंटरव्यू टफ था लेकिन मेरे प्रभु की कृपा से मैंने वो इंटरव्यू आसानी से पास कर लिया, मेरे दोस्त को विश्वास ही नहीं हुआ की मैंने इंटरव्यू के 3 राउंड आसानी से पास कर लिए,

लेकिन मुझे पता था की ये सिर्फ और सिर्फ मेरे गुरुदेव, मेरे आराध्य, मेरे भगवान्, मेरे प्रभु, मेरे परमेश्वर कपीश्वर हनुमान जी महाराज की कृपा से ही हुआ है, मैंने रोते हुए मेरे प्रभु के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम किया,

फिर प्रभु की कृपा से अगले मंगलवार यानि 14th सितम्बर को मेरा रेजिडेंस वीसा भी आ गया, जिसके चलते मैं अभी जॉब कर पा रहा हूँ, मैं अभी एक वेस्टर्न कंट्री में पर्मानेंट रेजिडेंस का प्रोसेस भी कर रहा हूँ और मुझे मेरे प्रभु पर पूरा विश्वास है की प्रभु मेरा ये सपना भी पूरा करेंगे.


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Pawan putra ka Chamatkar in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here