यही तो हर भक्त को समझना है – हनुमानजी का चमत्कार

1
Hanumanji ka Chamatkar in Hindi

Hanumanji ka Chamatkar in Hindi

यही तो हर भक्त को समझना है – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना

प्रणाम जयेश भाई मेरा नाम अंशुल ठाकुर है, मेरी उम्र 27 साल है और मैं अपनी बहन और माँ के साथ दिल्ली में रहता हूँ, मेरे पिताजी का देहांत हुए काफी वर्ष बीत चुके है, आज मैं आपसे अपने जीवन में आये बदलाव के बारे में और हमारे प्यारे हनुमान जी के चमत्कार से जुड़ा अनुभव शेयर करना चाहूंगा, Hanumanji ka Chamatkar in Hindi

मैंने पिछले 3 महीनो से आपकी वीडियोस देखना शुरू किया है और भक्तों के अलग-अलग अनुभवों को सुनने के बाद मैंने भी सोचा की क्यों ना मैं भी मेरे हनुमान जी की महिमा को आप सभी के सामने पेश करू,

जयेश भाई मैं 2018 से एक स्मॉल फर्म में जॉब कर रहा था और एक अच्छी opportunity के लिए वेट कर रहा था, वैसे तो मैं हनुमान जी की पूजा बचपन से करता आ रहा हूँ, पर मेरी पूजा पाठ में इतनी आस्था नहीं थी, मैं हर मंगलवार को हनुमानजी को प्रसाद छढाया करता था और हनुमान चालीसा पढ़ा करता था, वो एक फॉर्मेलिटी या चाहे डर कह लो उससे ज्यादा कुछ नहीं था, Hanumanji ka Chamatkar in Hindi

दरहसल बात 2020 लॉकडाउन मार्च महीने की है, मैं एक नौकरी कर रहा था और मैंने एक MNC कंपनी में अप्लाई भी कर रखा था, 18th मार्च को मेरा अच्छा इंटरव्यू हुआ, जिसका मैं 6 महीनो से वेट कर रहा था,

लेकिन 20th मार्च को लॉकडाउन लग गया और फिर जिस कंपनी में मैं जॉब कर रहा था वहां पैसे काटने शुरू हो गए और फिर मेरी नौकरी भी चली गयी, लॉकडाउन की वजह से मंदिर जाना बंद हो गया था और पाठ पूजा छूट गयी थी,

बहुत हाथ पैर मारने के बाद एक छोटी कंपनी से मुझे ऑफर आया अगस्त में और मैंने वो कंपनी ज्वाइन कर ली, उस कंपनी का कुछ खास सेटअप नहीं था, पर मेरे पास और कोई रास्ता भी नहीं था इसलिए मैंने वो ज्वाइन कर ली,

वह मुझसे 10-12 घंटे काम करवाते थे और पूरी तरह से एक्सप्लोइटेशन किया जाता था, सैलरी देने का टाइम आया तो लॉकडाउन का बहाना देकर पैसे भी नहीं दिए, मेरा बहुत नुक्सान हुआ और आखिरकार मुझे वो नौकरी छोड़नी पड़ी,

और दूसरी तरफ मेरी छोटी बहन की तबियत भी खराब होने लगी उसे वोमिटिंग होती थी, दिल्ली एनसीआर के बड़े बड़े डॉक्टर्स को दिखाया, सारे टेस्ट करवाए, 3 महीने तक हॉस्पिटल में एडमिट भी थी पर कोई फर्क नहीं पड़ा,

मुझे समझ ही नहीं आ रहा था की मैं अपने करियर पे कैसे फोकस करूं, समस्या यहीं खत्म नहीं हुई, मेरी माँ, मुझे और मेरी बहन को एक साथ कोविड भी हुआ और लग रहा था मानो सब कुछ खत्म हो गया हो,

फिर मैंने हनुमान जी की पूजा सच्चे मन से शुरू की, एक टाइम था जब नौकरी नहीं थी, मिली तो पार्ट टाइम जॉब मिली और हॉस्पिटल में बहन की देख भाल करता था और घर आकर हनुमान चालीसा और हनुमान अष्टक का पाठ करता था,

पढ़े: बड़ा अनर्थ होने से बचाया – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना

ना जाने एक हिम्मत सी बढ़ने लगी फिर से, मैं इतने बुरे वक़्त में भी मुस्कुराने लगा था और हर काम को सेवा समझकर करने लगा था, मेरी प्रभु में आस्था इतनी बढ़ने लगी कि एक समय था जब मैं हनुमान जी के भजन सुनकर रोने लगता था, मुझे यकीन है अगर मैं हनुमान जी की शरण में सही समय में ना गया होता तो ना जाने और क्या देखने को मिलता,

मेरी बहन को दवाइयों का असर होने लगा और वो चमत्कारी रूप से ठीक होने लगी, मुझे पता नहीं कैसे पर दाल रोटी इलाज के लिए पैसे की व्यवस्था होने लग गयी और देखते ही देखते जिस MNC कंपनी में मैंने अप्लाई किया हुआ था वहा से इंटरव्यू का कॉल आया और फाइनली मैं सेलेक्ट हो गया और अब प्रभु की कृपा से ख़ुशी से अपनी जॉब कर रहा हूँ और मेरी बहन की सेहत भी अच्छी रहने लगी है, Hanumanji ka Chamatkar in Hindi

अब मेरा समय हनुमान जी की भक्ति में ही गुजरता है, जब भी मैं काम से फ्री होता हूँ तो हनुमान जी के वीडियोस देखता रहता हूँ, अब फॉर्मेलिटी या डर जैसे कुछ नहीं है, शायद मेरी सच्ची आस्था और हनुमान जी के लिए प्रेम अब ज्यादा है, मेरी बस हनुमान जी से ये ही विनती है की इस भक्ति और विश्वास को कम ना होने देना,

मैं इस वीडियो के माध्यम से ये बताना चाहता हूँ की आप सभी दर्शक हनुमान जी पर पूरा विश्वास रखे वो आपकी भक्ति को परखते है, अगर आप पूरी ईमानदारी से कर्म करोगे तो हनुमान जी उसे सफल करने में आपका साथ जरूर देते है, हनुमान जी की भक्ति फॉर्मेलिटी या दिखावे के लिए ना करें, अगर करनी है तो सच्चे मन से करे.


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

 Hanumanji ka Chamatkar in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here