इस भक्त ने की थी एक बड़ी गलती बाद में हुआ पछतावा

0

Hanuman Bhagwaan ka Chamatkar in Hindi

इस भक्त ने की थी एक बड़ी गलती बाद में हुआ पछतावा – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना

मेरा नाम धनञ्जय तिवारी है, मैं शहडोल के एक छोटे से शहर Burhar का रहनेवाला हूँ, वैसे तो मेरे हनुमान जी की कृपा से जुड़े बहुत सारे अनुभव है पर वीडियो बहुत लम्बी हो जायेगी, उनमे से कुछ अद्भुत अनुभव आप सभी से शेयर करना चाहता हूँ, Hanuman Bhagwaan ka Chamatkar in Hindi

 प्रभु की कृपा से मेरा जन्म पूजा-पाठ करने वाली एक अच्छी फैमिली में हुआ है, तो बचपन से ही घर में हमेशा पूजा-पाठ का माहोल देखता आ रहा हूँ, परन्तु मेरा मन कभी भक्ति में इतना लगा नहीं, कभी कभार हनुमान चालीसा का पाठ कर लिया करता था, अगरबत्ती लगा दिया करता पर भक्ति भाव से कभी पूजा नहीं की,

ये बात 2020 की है, मैंने भोले बाबा की भक्ति करना शुरू की, सोमवार के दिन मैं शिव सहस्त्रनाम का पाठ करता हूँ, तब थोड़ा भक्ति में मन लगना शुरू हुआ,

पिछले साल जब कोविड की पहली लहर चल रही थी, तब हम सब भोपाल में अपनी नानी के घर थे, पापा जॉब की वजह से यहाँ शहडोल में ही थे,

फिर एक दिन हमें पता चला कि पापा को बुखार आ गया है, उन्होंने टेस्ट करवाया तो कोविड नेगेटिव निकला, पर बुखार उतर ही नहीं रहा था, तो हमने पापा से कहा की आप भोपाल आ जाये, वो भोपाल आ गाये और हमारे दूसरे फ्लैट में शिफ्ट हो गए, मम्मी भी उनका ध्यान रखने वही चली गयी,

हमने सोचा फिर से टेस्ट करा लेते है और जब टेस्ट करवाया तो कोविड पॉजिटिव आया, ये जानकर हम बहुत घबरा गए, मेरे तो पैरों तले ज़मीन खिसक गयी, Hanuman Bhagwaan ka Chamatkar in Hindi

मैंने अपने मामा जी से कहा की मुझे बहुत डर लग रहा है तो उन्होंने कहा जाओ और हनुमान जी के सामने बैठ जाओ और हनुमान चालीसा का सच्चे दिल से पाठ करो, मैंने वैसा ही किया, इसके बाद बहुत सारे टेस्ट हुए जिसमें कुछ का रिपोर्ट ठीक था तो कुछ का ख़राब, पर आप तो जानते है की उस वक़्त कितना डर था,

मैंने हनुमान जी की भक्ति करना शुरू कर दिया और यूट्यूब पर भी उन्हीं के बारे में देखता, हनुमान चालीसा का निरंतर पाठ करता था, तभी एक दिन आपका चैनल मेरे सामने आया, आपकी 2 वीडियोस देख कर ही मैंने आपका चैनल सब्सक्राइब कर लिया और रोज आपकी वीडियोस देखता, जयेश भाई आपका बहुत-बहुत धन्यवाद क्योंकि इससे मेरा हनुमान जी पर विश्वास और बढ़ गया,

पढ़े: यही तो हर भक्त को समझना है – हनुमानजी का चमत्कार

फिर पापा की सेफ्टी के लिए उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया, हॉस्पिटल में उनका अच्छे से ट्रीटमेंट हुआ और प्रभु की कृपा से पापा ठीक होकर घर आ गए, तब मैंने अपने हनुमान जी के मंदिर जाकर कहा की आपसे मेरा साथ अब इस जनम में ही नहीं अगले हर जनम के लिए जुड़ गया है,

फिर अप्रैल 2021 में हमारी पूरी फैमिली को कोविड हो गया यानी नाना, नानी, मामा, मामी, मौसी और मुझे और मेरी बहन को भी हो गया, मम्मी और पापा यहाँ शहडोल में ही थे तो वो सेफ थे, पर प्रभु की कृपा से एक बार फिर हम सब ठीक हो गए वो भी बिना किसी परेशानी के, Hanuman Bhagwaan ka Chamatkar in Hindi

पर अब जॉब नहीं थी करने के लिए, मैं 2019 का पास आउट हूँ, मेरे परसेंटेज कम थे BE में, तो मुझे कोई कंपनी में अप्लाई करने का मौका नहीं मिलता था, मेरे सारे दोस्तों की नौकरी लग गयी, यहाँ तक की जिसके परसेंटेज कम थे उनकी भी नौकरी लग गयी, एक मैं ही बचा था जिसे नौकरी नहीं मिली थी,

और जहा अप्लाई करने का मौका मिलता तो वहां भी रिजेक्शन ही हाथ लगता, कई जगह कुछ राउंड्स निकल जाते पर आगे के लिए कम्पनीज कुछ नहीं बताती, तब मैंने मेरे प्रभु से कहा की मुझे नौकरी की जरुरत है मेरी मदद करिये,

3 से 4 कम्पनीज में मैंने इंटरव्यूज दिए उसमे से एक के लिए मैं फाइनल राउंड में सेलेक्ट हो गया, 10th अगस्त को उसका फाइनल राउंड था, मैं हनुमान जी की पूजा करके इंटरव्यू देने चला गया, ये केवल एक फॉर्मेलिटी के लिए था और मैं शुअर था कि इस बार मेरा प्लेसमेंट हो जायेगा,

पर मुझे रात में ही रिजेक्शन मेल आ गया, मैंने हनुमान जी पर बहुत गुस्सा किया और उनसे कहा की आपने मेरे भक्ति भाव को नहीं समझा, मेरा मज़ाक उड़ाया, सब झूठ है, आपने मेरी मदद नहीं की,

पर फिर मुझे 2 दिन बाद बहुत बुरा लगा, मुझे मेरी गलती का एहसास हुआ और मैंने प्रभु से माफ़ी मांगी, फिर एक इंटरव्यू हुआ, जिसमे मुझे कोई ज्यादा उम्मीद नहीं थी, पर हनुमान जी का नाम लेकर बैठ गया इंटरव्यू देने, मेरा इंटरव्यू बहुत अच्छा नहीं था, पर मेरा उस इंटरव्यू में सिलेक्शन हो गया और आश्चर्य की बात ये थी की मुझे मेरे सारे दोस्तों से सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज मिला, Hanuman Bhagwaan ka Chamatkar in Hindi

मैं बस यही कहना चाहूंगा कि भगवान हमारी परीक्षा लेते है, पर हमें हमेशा उनपर विश्वास रखना चाहिए, कभी उनका हाथ नहीं छोड़ना चाहिए और धीरज रख कर अपना कर्म करते जाना चाहिए, वे जरूर सुनते है, अंत में बहुत-बहुत धन्यवाद जयेश भाई आपको भी, आप ऐसे ही हनुमान जी से जुड़ी वीडियोस बनाते रहे, स्वस्थ रहे और खुश रहे.


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Hanuman Bhagwaan ka Chamatkar in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here