मैं बेवकूफ थी जो ये भूल गयी थी – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना

0
Pawanputra Bajrangbali ka Chamatkar in Hindi

Pawanputra Bajrangbali ka Chamatkar in Hindi

मैं बेवकूफ थी जो ये भूल गयी थी – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना

मेरा नाम आस्था है और मैं 22 साल की हूँ, मैं आपको बताना चाहती हूँ कि वैसे तो हनुमान जी हर कदम पे मेरा साथ देते है, पर आज मैं आपसे उनमे से मेरी जिंदगी का एक सबसे बड़ा अनुभव शेयर करना चाहती हूँ, Pawanputra Bajrangbali ka Chamatkar in Hindi

मैं एक बहुत बड़ी यूनिवर्सिटी की एक स्टूडेंट हूं और हाल ही में कोविड की वजह से साल 2020 में हमारे सेमेस्टर एक्साम्स ऑनलाइन हुए थे, किसी भी स्टूडेंट को आंसरशीट पे अपना नाम या रोल नंबर डिस्क्लोस करना अलाउड नहीं था, वरना वो अनफेयर मीन्स की केटेगरी में आता था और एग्जाम वैलिड नहीं माना जाता था,

जयेश भाई उस वक़्त मुझसे ये गलती हुई कि मैंने एक्साम्स के गाइडलाइन्स को नहीं पढ़ा और आंसर शीट पे अपना नाम और रोल नंबर लिख दिया, फिर एक्साम्स खत्म होने के 15 दिन बाद जब रिजल्ट आया तो उसमें मेरे चार सब्जेक्ट्स में बैक लगा दी गयी थी,

जिसमे से फर्स्ट एग्जाम की आंसर शीट कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते सबमिट नहीं हो पायी थी और एक टीचर जो मुझे पसंद नहीं करती थी उन्होंने मेरा शीट पे नाम देख के मुझे सीधा फेल कर दिया और 2 सब्जेक्ट्स में नाम और रोल नंबर लिखने की वजह से अनफेयर मीन्स लगा दिया था और किसी भी सेमेस्टर में 2 से ज्यादा सब्जेक्ट्स में फेल होने का मतलब सीधा ईयर बैक मतलब फेल, Pawanputra Bajrangbali ka Chamatkar in Hindi

रिजल्ट देखने के बाद मेरे पैरो तले जमीन हिल गयी की ये हुआ क्या, उस रात मैं सो नयी पायी और सुसाइड करना चाहती थी, क्योंकि मुझे समझ ही नहीं आ रहा था की आखिर ये हुआ क्या था मेरे साथ,

उस रात मैं अपने प्रभु से नाराज़ हो गयी थी की मेरे साथ ही ऐसा क्यों किया, जबकि आपकी इस भक्त ने आज तक किसी का बुरा नहीं किया, फिर 2 दिन बाद मुझे मेरी गलती का एहसास हुआ, उसके कुछ दिन बाद मैं कॉलेज गयी बात करने,

पहली बार जब मैं हमारे डिपार्टमेंट के हेड से बात करने गयी तो अकेले जा रही थी और मेरी टीचर ने बोला था कि अकेले बात करने मत जाना, अपनी मम्मी को साथ लेकर जाना, वरना वे नहीं सुनेंगे,

Hanumanji ki Kripa in Hindi

पर किसी कारणवश मैं अपनी मम्मी को साथ लेकर नहीं जा पाई थी और मेरे पास हनुमान जी की एक छोटी सी सुन्दर सी मूर्ति थी जो मुझे किसी ने गिफ्ट की थी, तब मैं मेरे प्रभु की मूर्ति को अपने साथ ले गयी, मैंने प्रभु से कहा कि बाबा मेरे साथ चलिए और अब मैं जो बोलूँगी वो आप मुझसे बुलवाएंगे, क्योंकि मुझे नहीं पता कि वहां क्या बात करनी है और कैसे करनी है, Pawanputra Bajrangbali ka Chamatkar in Hindi

HOD ने बहुत धीरज से मेरी सारी बात सुनी, उन्होंने कोई कन्फर्मेशन तो नहीं दिया की आगे क्या होगा, यूनिवर्सिटी फेवर करेगी या नहीं, पर इतना कहा की एक मीटिंग कराएँगे जिसमे मुझे बताना होगा की मैंने जानबूझ के अपना नाम नहीं लिखा था, गलती से हो गया था,

उसके बाद एक महीना बीत गया, मेरे पास कॉलेज से कोई मेल नहीं आया और नेक्स्ट सेमेस्टर की क्लासेज शुरू हो गयी थी, अगले महीने मैं फिर से अपनी मम्मी और भैया को लेकर गयी बात करने,

पढ़े: चिंता मत कर तुझे घर पंहुचा दूंगा – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना

पर उस टाइम HOD कॉलेज में अवेलेबल नहीं थे तो मैं एग्जामिनेशन हेड से मिल आई और उन्होंने भी मुझे यही बोला कि अभी डिसिशन पेंडिंग है, यूनिवर्सिटी की तरफ से मीटिंग होगी तब बुला लेंगे,

देखते ही देखते फिर 15 दिन और बीत गए पर कुछ नहीं हुआ था और मैं उम्मीद हार गयी थी की अब आगे कुछ होगा या नहीं, इस बीच मेरी एक काफी क्लोज फ्रेंड जिसने मुझे हनुमान जी गिफ्ट किये थे वो मुझे हिम्मत दे रही थी सँभलने की, Pawanputra Bajrangbali ka Chamatkar in Hindi

फिर एक शनिवार आया और मैं अपने मन में प्रभु से कह रही थी की बाबा अगर मैं फेल हो गयी तो बहुत इन्सल्ट हो जायेगी और आपके रहते आपके भक्त के साथ ऐसा कैसे हो सकता है,

फिर मैं उसी शाम को हनुमान जी के मंदिर जाने के लिए निकली हाथ में अगरबत्ती और माचिस थी, जब घर से निकली तो बाहर जाके याद आया की मैं फ़ोन घर पे भूल आयी थी, तो वापिस मैं घर के अन्दर गयी और फ़ोन देखा तो उसमे मेरी एक फ्रेंड के 5 मिस्ड कॉल्स थे,

मैंने उसे तुरंत कालबैक किया तो उसने मुझे मेरी स्टूडेंट ID चेक करने को बोला, जैसे ही मैंने स्टूडेंट ID ओपन की तो उसमे मैंने देखा कि मुझे प्रमोट कर दिया गया था,

मैं तुरंत हनुमान जी के मंदिर गयी और रोने लगी कि प्रभु मैं कितनी बेवक़ूफ़ थी जो भूल गयी कि आप तो इस दुनिया के मालिक है, आपका हाथ मेरे ऊपर है, तो संसार की कोई चीज़ से मैं इतना परेशान कैसे हो गयी,

मैंने अपने हनुमान जी को थैंक यू बोला और जयेश भाई आप मानेंगे नहीं मेरी लाइफ में जितने भी इम्पोर्टेन्ट या अच्छे काम होते है वो ज्यादातर मंगलवार या शनिवार को ही होते है,

उस यूनिवर्सिटी में करीब 1,25,000 स्टूडेंट्स पढ़ते है और अगर कोई स्टूडेंट फेल भी हो जाता है तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता और सबसे बड़ी बात एक्साम्स से पहले हर स्टूडेंट से एक अंडरटेकिंग साइन करवाया था की अगर कोई भी इशू होता है ऑनलाइन एग्जाम में तो उसके लिए यूनिवर्सिटी जिम्मेदार नहीं होगी,

अब आप ही बताये जयेश भाई ये मेरे बजरंगबलि का चमत्कार नहीं तो क्या है, मेरे प्रभु ने मुझे प्रभु श्री राम का भक्त बना दिया और जबसे मैं हनुमान जी की भक्ति करने लगी हूं तबसे मेरे अंदर अच्छी वैल्यूज अपने आप ही डेवेलोप होती जा रही है, Pawanputra Bajrangbali ka Chamatkar in Hindi

अंत में मैं बस इतना ही कहना चाहूंगी कि इस दुनिया में कोई ऐसा काम नहीं है जो मेरे हनुमान जी नहीं कर सकते, बस दिल से प्रभु पर विश्वास कीजिये वो आपका हर बिगड़ा काम बना देंगे.


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Pawanputra Bajrangbali ka Chamatkar in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here