Hanuman Chalisa ki Takat in Hindi
इस भक्त ने हनुमान चालीसा की ताकत को महसूस किया – बजरंगबली के चमत्कार की सच्ची घटना
मेरा नाम सुधांशु सिंह है और मैं बरैली उत्तर प्रदेश ले बिलोंग करता हूँ और गाजियाबाद में रहता हूँ, मैं एक MNC कंपनी में जॉब करता हूँ, जयेश भाई मैं करीब एक साल से आपके वीडियोस देखता आ रहा हूँ और आज कल तो हर रोज देख रहा हूँ, Hanuman Chalisa ki Takat in Hindi
आपकी वीडियोस में भक्तों पर हनुमान जी की कृपा को देखकर और कैसे प्रभु अपने भक्त की सहायता करते है वो देखकर मुझे बहुत अच्छा लगता है, आज मैं भी अपने साथ हाल ही में घटित हुआ हनुमान जी की कृपा से जुड़ा अनुभव शेयर करना चाहता हूँ,
मेरी उम्र 40 क्रॉस हो गयी है मुझे डायबिटीज है, पिछले साल मुझे BPV नाम की एक प्रॉब्लम शुरू हो गयी, जिसमे लेटे रहने पर एक साइड टर्न करने पर मुझे सीवियर चक्कर आने शुरू हो जाते, जिसकी वजह से मुझे काफी परेशानी हुई,
मेरे एक कजिन आर्मी में डॉक्टर है उसने मुझे फ़ोन पे कुछ मेडिसिन्स बतायी और मैं ले आया, मैं 15 दिनों में ठीक हो गया था, पर पिछले महीने जनवरी में मुझे फिर से वही प्रॉब्लम शुरू हो गयी और फिर से दिक्कत होने लगी और इस बार टेंशन बढ़ गया और मैं घबरा भी गया, Hanuman Chalisa ki Takat in Hindi
मैंने फिर अपने कजिन डॉक्टर को बताया और उन्होंने 7 दिन के लिए कुछ मेडिसिन्स बता दी और बोला आय होप इससे आराम मिलना चाहिए, पर किसी कारणवश मैं वो मेडिसिन्स लाना ही भूल गया,
यहाँ मैं आपको बता दूं कि वैसे तो मैं सालों से हनुमान चालीसा को अपने म्यूजिक सिस्टम पर अक्सर सुनता था और सुनकर बहुत अच्छा लगता था, पर अब आपके वीडियोस से प्रेरित होकर मैंने 20 जनवरी 2022 से हनुमान चालीसा को मोबाइल में डाउनलोड कर के सुबह और रात को पढ़ना शुरू कर दिया,
कभी-कभी तो 4 बार पाठ कर रहा हूँ, उसका अर्थ भी देखा बहुत अच्छा लगा हनुमान चालीसा का पाठ कर के, मुझे 20 जनवरी के बाद हनुमान चालीसा पढ़ते हुए सिर्फ 4-5 दिन ही हुए थे और मुझे अचानक ध्यान आया की, अरे मेरे वो सीवियर चक्कर कहा गए जो हर रोज मुझे आते थे पिछले 10 दिनों से, मैं तो मेडिसिन्स लाना भी भूल गया था जो मेरे कजिन डॉक्टर ने बतायी थी,
पढ़े: चारो तरफ से संकट ही संकट – हनुमानजी के चमत्कार की सच्ची घटना
क्या प्रभु की कृपा हुई है मुझपर? ये कैसा चमत्कार हुआ? मैं विश्वास ही नहीं कर पा रहा था और बहुत खुश भी था इस चमत्कार को महसूस करके और मैंने इस बारे में अपनी वाइफ को भी बताया की मैंने हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू किया है और इस चमत्कार के बारे में बताया, वो भी बहुत खुश हो गयी कि मुझे चक्कर आने बंद हो गए, जो इतनी मेडिसिन्स खाने के बाद भी ठीक नहीं हुए थे, Hanuman Chalisa ki Takat in Hindi
इस घटना के बाद प्रभु के प्रति मेरा विश्वास और बढ़ गया, 20 फेब्रुअरी को एक महीना हो जायेगा मुझे हनुमान चालीसा पढ़ते हुए, थैंक यू जयेश भाई, आपकी ही वजह से मैं आज हनुमान जी की शरण में हूँ, उनका पाठ करता हूँ,
आशा करता हूँ कि हनुमान जी मुझे सही पथ पर रखेंगे और मुझपर कृपा करते रहेंगे और उनसे प्रार्थना भी करता हूँ की मेरा विश्वास और लगन उनके लिए और अधिक बढे, वे सही में बहुत ही कृपालु है, अरे जयेश भाई आप कहते है ना “तो ऐसे ही है हमारे बजरंगबली” वो बिलकुल सच है….प्रभु की कृपा ऐसे ही अपने सभी भक्तों पर बनी रहे,
तो दोस्तों देखा आपने सच्चे दिल से हनुमान चालीसा का पाठ करने से कैसे इस भक्त की पीड़ा दूर हुई, हनुमान चालीसा के पाठ में बहुत शक्ति है, बस पवित्र मन से प्रभु को याद करके ये पाठ करे देखना प्रभु की कृपा आप पर जरूर होगी….तो ऐसे ही है हमारे बजरंगबली
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Hanuman Chalisa ki Takat in Hindi , इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.